अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पूर्व सीएम विजय रुपाणी के होने की आशंका, बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान AI-171 दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 242 यात्री सवार थे, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी शामिल थे.

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन AI-171 क्रैश हुआ है, जिसमें 242 लोग सवार थे. इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे. आशंका जताई जा रही है कि सभी 242 लोगों की जान चली गई है.
एयर इंडिया का यह विमान लंदन जा रहा था, जब टेकऑफ करते टाइम एयरपोर्ट के पास ही क्रैश हो गया. विमान ने दोपहर 1:17 पर उड़ान भरी थी. क्रैश एयरपोर्ट के पास ही बने कारगो ऑफिस में हुआ, जिससे बिल्डिंग भी पूरी तरह से क्षितग्रस्त हो गई है.
लंदन में रहता है विजय रुपाणी का परिवार
बताया जा रहा है कि विजय रुपाणी इसी फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सवार थे. वे अपने परिवार से मिलने लंदन जा रहे थे. उनकी पत्नी और बेटी समेत कई रिश्तेदार लंदन में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए वे जा रहे थे.

विजय रुपाणी 2016 से 2021 तक रहे सीएम
विजय रुपाणी गुजरात साल 2016 से 2021 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. आनंदीबेन पटेन के बाद 7 अगस्त 2016 में विजय रुपाणा ने सीएम पद की शपथ ली थी. इसके बाद साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजकोट पश्चिम सीट पर अपनी जीत कायम रखी और मुख्यमंत्री पद पर बने रहे. अक्टूबर 2021 में उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने.
पायलट समेत 10 क्रू मेंबर्स
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, विमान में मौजूद 242 लोगों में दो पायलट सहित 8 क्रू मेंबर्स और 2 बच्चे शामिल हैं. विमान के पायलट का नाम सुमित सभरवाल बताया जा रहा है.
अमति शाह ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस दर्दनाक हादसे में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. एयरपोर्ट के पास ही सिविल अस्पताल है, जहां के सभी डॉक्टर्स की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. जो भी घायल लोग, जिस भी हालत में मिल रहे हैं, उन्हें एंबुलेंस के जरिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. फ्लाइट के परखचे उड़ गए हैं. मलबे के नीचे से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए कम से कम 50 एंबुलेंस काम पर लगी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























