ग्रेटर नोएडा: जमीन विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, फायरिंग भी हुई, कई लोग घायल
ग्रेटर नोएडा के दनकौर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. झड़प के दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं.

ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हुई है. इस झड़प में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इतना ही नहीं इस दौरान दबंगों ने हवाई फायरिंग भी की. आरोप है कि कुछ लोगों ने तो घर में घुसकर गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए. इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिनदहाड़े हुई खूनी संघर्ष की ये घटना दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर इलाके का है. झड़प के बाद यहां लोगों में दहशत का माहौल है. तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान- बोले कांग्रेस ने करवाई थी सुभाष चंद्र बोस की हत्या, गांधी-नेहरू से ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे नेताजी
UP स्थापना दिवस आज: क्या है राज्य का इतिहास, क्यों अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















