MCD में स्टैंडिंग कमेटी की एक सीट पर चुनाव से कांग्रेस ने बनाई दूरी, देवेंद्र यादव ने बताई बड़ी वजह
Delhi Politics: एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के एक मेंबर का चुनाव आज होना है. स्टैंडिंग कमेटी की मेंबर कमलजीत शरावती के एमपी बन जाने की वजह से यह सीट खाली हो गई है.
MCD News: एमसीडी में गुरुवार को स्टैंडिंग कमेटी के एक मेंबर को लेकर चुनाव होना है. इस चुनाव से कांग्रेस के सभी पार्षदों ने दूरी बनाने का फैसला किया है. इसकी वजह दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सभी पार्षदों के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर बताई है. देवेंद्र यादव ने कहा, 'क्षेत्र और दिल्ली की समस्या दूर करने का मौका नहीं मिल रहा है.
स्टैंडिंग कमेटी के एक मेंबर का चुनाव आज एमसीडी में होना है. कांग्रेस ने हमेशा से दिल्ली की जनता के हित के मुद्दों को उठाने की कोशिश की है. हमारे मेंबर्स यह महसूस करते है कि जो उनकी जिम्मेदारी दिल्ली की जनता के लिए है उसमें वह लाचार महसूस करते हैं.
'इस वोटिंग में हम हिस्सा नहीं लेंगे'
एक मेंबर एमपी बन गई हैं उनकी सीट पर चुनाव होना है. जिसके पास नम्बर होगा वह जीतेगा और कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. कुछ क्रॉस वोटिंग भी हो सकती है.हमें ऐसा अंदेशा है. कांग्रेस के मेंबर्स की जवाबदेही दिल्ली की जनता के लिए है. इसलिए तय किया गया है कि इस वोटिंग में हम हिस्सा नहीं लेंगे.
आपको बता दें कि स्टैंडिंग कमेटी की एक मेंबर कमलजीत शरावती जो दिल्ली में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद एमपी बन गई हैं और उनकी जगह ही किसी दूसरे मेंबर को चुनने के लिए आज चुनाव होना है. इस चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानी कि बुधवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं. इसके बाद से लगातार आरोप प्रत्यारोप की राजनीति और सदन की कार्रवाई में हंगामा का अंदेशा जताया जा रहा है.
इसमें 2 महिला पार्षद और एक पुरुष पार्षद शामिल हैं. तीनों पार्षद जिन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है उनमें पूर्वी दिल्ली की दिलशाद कॉलोनी वार्ड से पार्षद प्रीति, दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क से पार्षद सरिता फोगाट और मदनपुर खादर वार्ड 185 से पार्षद प्रवीण कुमार हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Hit And Run Case: दिल्ली में अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे वकील को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत