Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लूंगर का ये अंदाज, यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
Chhattisgarh Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते हैं, अब इस समय लंगूरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लंगूर के स्टाइल को देख आप फैन हो जाएंगे.

Chhattisgarh Langur Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी कोई ऐसा वीडियो आ जाता है जो काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो एक लंगूर का है. इस वीडियो में लंगूर के चलने के अंदाज को देख आप इसके फैन हो जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और हर कई इस वीडियो को देख लंगूर की स्टाइल का दीवाना हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का बताया जा रहा है.
लंगूर के इस अंदाज पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है 'योग की क्लास लेकर आया है'. वहीं एक शख्स ने लिखा कि 'वकाई कमाल का है'. एक और शख्स ने वीडियो पर लिखा कि लगता है पिछले जन्म में टिकटॉक पर वीडियो बनाता था.
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लंगूर अपने दो पैरों के सहार चल रहा है और वह काफी तेजी से जा रहा है. इस वीडियो में लंगूर के इस करतब को देख सभी हैरान रह गए हैं. हालांकि लंगूर की प्रजाति खेल-कूद करके भी मनोरंजन करती है और इसलिए इसके लिए इस तरह का करतब दिखाना कोई बड़ी बात नहीं हैं. क्योंकि आपने अक्सर सड़कों या स्टेशनों पर और गांवों में लंगूर का खेल होते हुए देखा होगा जिसमें वह कई तरह के करतब दिखाते हैं.
ये छत्तीसगढ़ का बंदर है। देख लीजिए इसका स्टाइल। फ़ैन न हो जाएँ तो कहिएगा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले का ये वीडियो वायरल है। pic.twitter.com/aaAZyOdV8j
— Gyanendra Tiwari (ABP News) (@gyanendrat1) July 13, 2022
सोशल मीडिया पर किसी जानवार का इस तरह का वीडियो पहली बार वायरल नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं. हाल ही में एक हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था. यह वीडियो बिहार के वैशाली के राघोपुर का था जिसमें एक हाथी ने अपनी पीठ पर एक महावत को बैठाकर गंगा को पार किया था. इस दौरान गंगा में पानी के तेज बहाव के कारण हाथ कई बार डूबा लेकिन उफनती गंगा में हाथी ने महावत को दूसरे किनारे पर पहुंचा दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























