MLAs Suspended: ED की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायकों को किया गया सस्पेंड
Congress MLA Suspended from Assembly: छत्तीसगढ़ विधानसभा में केंद्रीय जांच एजेंसी की नोटिस का मुद्दा उठा. कांग्रेस के विधायकों ने यह मुद्दा उठाया जिस दौरान सदन में जोरदार हंगामा हुआ.

Congress MLA Suspended: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का सत्र चल रहा है. विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों को थोड़ी देर के लिए सस्पेंड कर दिया गया. वे नारेबाजी करते हुए यह आरोप लगा रहे थे कि बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष को धमका रही है.
सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही जैसे शुरू हुई कांग्रेस विधायक सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी फिर शुरू कर दी. कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल को बाधित किया और आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को धमकाने में हो रहा है.
कांग्रेस नेताओं को मिली है ईडी की नोटिस
विधानसभा में यह हंगामा तब हुआ है जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम मंगलवार को रायपुर में राजीव भवन पहुंची थी और कथित शराब घोटाले को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नोटिस दिया गया था. ईडी ने कांग्रेस प्रभारी मलकीत सिंह को नोटिस दिया था. ईडी पूर्व मंत्री कवासी लखमा से शराब घोटाला मामले में पूछताछ कर रही है. इसी बीच ईडी की नोटिस कांग्रेस मुख्यालय में दी गई है.
साय सरकार कर रही दादागिरी- कांग्रेस
उधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीएम साय की सरकार दादागिरी कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की 24 घंटे जासूसी करवाई जा रही है. पकड़े जाने पर अफसरों के चेहरे उतर गए. हर चुनाव में धनबल, प्रशासन और पुलिस का नंगा नाच होता है और अब जिला-जनपद चुनाव में भी साजिश की जा रही है. बीजेपी में अगर हिम्मत है तो बिना षड्यंत्र और पुलिस के चुनाव जीतकर दिखाओ.
छ्त्तीसगढ़ पहला राज्य नहीं है जहां विधानसभा से कांग्रेस विधायक निलंबित किए गए हैं. इसके पहले राजस्थान में भी मंत्री के एक बयान पर शुरू हुए विवाद के बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया जिसके बाद छह विधायक निलंबित कर दिए गए. वहां कांग्रेस लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है.
ये भ पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 22 नक्सली गिरफ्तार
Source: IOCL






















