Durg: यूट्यूब वीडियो देखकर बच्चे ने लगाई परफ्यूम स्प्रे से आग, खेल-खेल में झुलसा, छोटी बहन ने बचाई जान
Durg Fire News: बच्चा कचरे के डिब्बे से परफ्यूम स्प्रे का डिब्बा उठा कर लाया था और अपने दोस्तों को जादू दिखाने के नाम पर जैसा वीडियो में देखा ठीक वैसे ही किया. जिला अस्पताल बच्चे का इलाज चल रहा है.

Chhattisgarh News: गूगल और यूट्यूब जहां लोगों को देश दुनिया की जानकारी मुहैया कराता है, तो वहीं इसमे दी जाने वाली जानकारियों को देखकर बच्चे अपनी जान खतरे में भी डाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आया है, जहां महज 10 साल के बच्चे ने यूट्यूब से वीडियो देखकर अपनी जान खतरे में डाल ली. दरअसल यूट्यूब में सुगंधित डियो से आग लगाने का तरीका देखकर बच्चे ने वैसा ही किया, जिससे उसके शरीर में आग लग गई. बच्चे की छोटी बहन ने होशियारी से उसकी जान बचाई.
दोस्तों को दिखा रहा था जादू
दरअसल, शंकर नगर दुर्ग में रहने वाले 10 वर्षीय बच्चे ने कचरे के ढेर से पुराना डियो (परफ्यूम) उठाकर घर लाया. उसने अपने साथियों को जादू दिखाने के नाम पर यूट्यूब से आग लगाने का तरीका सिखकर ठी वैसा ही किया. जैसे ही बच्चे ने डियो से आग लगाने का प्रयास किया आग भड़क गई और उसके कपड़े जलने लगे. वहीं पास में खड़ी 8 वर्षीय उसकी छोटी बहन ने तत्परता दिखाते हुए अपने भाई के जलते कपड़ों को फाड़ा, जिससे बच्चे की जान बच गई. बच्चा 30 फीसदी झुलस गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल के बर्न यूनिट में चल रहा है.
जानिए डॉक्टर की क्या है राय
डॉ राहुल गुलाटी ने बताया कि परफ्यूम में प्रेशर के लिए एथेनॉल और मेथेनॉल कैमकल के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है, जो अति ज्वलनशील होता है. कभी-कभी आग लगने से डिब्बा धमाके के साथ फट भी जाता है. ऐसे किसी भी वीडियो को देखने से छोटे बच्चों पर परिजनों को निगरानी रखनी चाहिए. वहीं केमिकल के जलने से डीप बर्न की स्थिति रहती है. ऐसे व्यक्ति ऊपर से कम जला दिखता है, लेकिन बर्न की कंडीशन अंदर तक होती है. ऐसे में मव बैक्टेरियल अटैक की संभावना भी बढ़ जाती है, जिससे रिकवरी में काफी लंबा समय लग जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























