एक्सप्लोरर
Chhattisgarh News: लगातार बारिश से नदियां उफान पर, एक दर्जन से ज्यादा मवेशी खारून नदी में बहे, Video Viral
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खारून नदी के तेज बहाव में 16 मवेशी बह गए. जिनमें से तीन मवेशियों का शव किसी तरह नदी से निकाला गया, लेकिन नदी के तेज बहाव की वजह से बाकी मवेशी नदी में बह गए.

खारुन नदी के तेज बहाव में बहे मवेशी
Source : दिलीप शर्मा
Durg News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है छत्तीसगढ़ के कई नदी नाले उफान पर हैं. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं लोगों की नदी में डूबने से मौत की खबरें भी सामने आ रही है. तो अब एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा मवेशी दुर्ग जिले की खारुन नदी में बह गई हैं. तीन मवेशियों के शव को बाहर निकाला गया लेकिन बाकी मवेशी नदी के तेज बहाव में बह गए.
नदी के तेज बहाव में एक दर्जन से ज्यादा मवेशी बह गए
खारुन नदी में मवेशियों के बहने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दर्जन से ज्यादा मवेशी उफनती खारुन नदी के जलकुंभी में फस गई हैं और उफनती नदी में बहते हुए नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम जेसीबी की मदद से मवेशियों को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन नदी के तेज बहाव की वजह से मवेशी नदी में बह गए हैं.
नदी-नाले उफान पर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की वजह से नाले और नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इन दिनों छत्तीसगढ़ के नदी-नाले उफान पर हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदियों उसको पार कर रहे हैं. कई ऐसे खबरें भी निकल कर सामने आई है, जिसमें नदियों में डूबने से लोगों की मौत भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में और तेज बारिश होगी.
तीन मवेशियों की मौत
कुमारी थाना प्रभारी केआर कोसले ने बताया कि खारून नदी में 16 मवेशी नदी के तेज बहाव में बह गए थे, जिनमें से तीन मवेशियों का शव नदी से बरामद किया गया है. बाकी मवेशियों को भी रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. लेकिन वह नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. पशुपालक अपने मवेशियों को नदी के किनारे छोड़ कर गया था. इसी दरमियान मवेशी नदी की जद में आ गए और तेज बहाव में बह गए. खारुन नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















