Omicron Virus: बस्तर में मंडरा रहा ओमिक्रोन का खतरा, बेपरवाह प्रशासन ने जारी नहीं किया अलर्ट
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर एहतियात बरतने को कहा जा रहा है, लेकिन बस्तर संभाग के अधिकारी बेपरवाह नजर आ रहे हैं. अभी तक इसको लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पूरी दुनिया में दहशत मचाई हुई है. भारत में भी इस नए वेरिएंट को लेकर लोग खौफ में हैं. गुरुवार को नया वेरिएंट भारत में दस्तक भी दे चुका है. कर्नाटक में ओमिक्रोन महामारी से संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद देश के महानगरों में सतर्कता भी बरती जा रही है. वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है और ना ही लोग सावधानी बरत रहे हैं. लिहाजा एक बार फिर से बस्तर में कोरोना विस्फोट होने के आसार बने हुए हैं.
नये वेरिएंट को लेकर अलर्ट नही
बस्तर संभाग के सातों जिलों में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अब तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही मुख्य बाजारों और व्यापारिक संस्थाओं में ना ही लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों कि कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है.
अस्पताल में पुख्ता इंतजाम का दावा
वही, बस्तर संभाग के इकलौते मेडिकल कॉलेज बड़े अस्पताल में पुख्ता इंतजाम के दावे किए जा रहे हैं. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा ने बताया कि नए वेरिएंट को लेकर अस्पताल में अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एक बार फिर से स्टाफ को भी मुस्तैद कर दिया गया है.
15 सैंपल जांच के लिए भेजे गये
अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि बस्तर में लिक्विड ऑक्सीजन के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में हैं. अगर कोरोना के इस नये वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिलते हैं तो उनके इलाज के लिए अस्पताल में हर संभव संसाधन जुटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में 15 सैंपल जांच के लिए भुवनेश्वर भेए गए हैं और इसकी जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Viral Audio: सिपाही पर भड़के एसपी साहब, जमकर दी गालियां, बोले- भूपेश बघेल के पास जाओ मुझे...
CSBC Bihar PET 2021 Date Released: सीएसबीसी बिहार ने Forester और Forest Guard पदों के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा का शेड्यूल किया जारी
Source: IOCL





















