छत्तीसगढ़ सरकार ने टेक्निकल एजुकेशन के लिए साइन किए तीन MoU, डिप्टी CM विजय शर्मा ने दी जानकारी
Chhattisgarh News: विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आई हब (i-Hub) में बनाए गए प्रोटोटाइप के व्यावसायिक उत्पादन के लिए सीआईआई (CII) के साथ एक एमओयू साइन किया.

Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज शनिवार (18 जनवरी) को कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत आने वाले आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों में तकनीकी शिक्षा के लिए आज तीन एमओयू (MoU) पर साइन किए गए. इनमें पहला है कि इनके पंजीयन की पुरानी प्रक्रिया को बदल दिया गया है. अब रोजगार कार्यालय में ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन आवेदन सीजी रोजगार (CG Rojgar) से बदल दिया गया है.
उन्होंने कहा, "हमारे यहां जितने भी वर्तमान छात्र है, उनको नौकरी देने के लिए हमने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपना टेक (ApnaTech) के साथ एमओयू साइन किए हैं. उनके पास छह करोड़ ऐसे डाटा हैं, जिसमें किसको काम करना है और कहां पर जॉब अपॉर्चुनिटी है (उनके लोकैलटी के हिसाब से) इसकी जानकारी हैं."
छत्तीगढ़ सरकार ने साइन किए तीन MoU
ऐसे में हमने इनके साथ अनुबंध करते हुए कहा, "आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों के जो छात्र पढ़ रहे हैं और जो पास आउट हो चुके हैं उनको भी आपकी कंपनी से जोड़कर जॉब दिला सकें. इन छात्रों का ApnaTech में पंजीयन करकरा और जो छह करोड़ डाटा बेस उनके पास है उसका इस्तेमाल हम छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए करना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करेगी. ApnaTech इसे अपने दम पर करेगी."
#WATCH | Raipur, Chattisgarh | Chattisgarh Dy CM Vijay Sharma says, "3 MoUs were signed today for technical education in the ITIs, polytechnic colleges, and engineering colleges under the Chhattisgarh government. The offline registration process in the employment office has been… pic.twitter.com/OQVgjyWNgz
— ANI (@ANI) January 18, 2025
विजय शर्मा ने कहा कि वहीं दूसरा हमने आई हब (i-Hub) में बनाए गए प्रोटोटाइप के व्यावसायिक उत्पादन के लिए सीआईआई (CII) के साथ एक एमओयू पर साइन किया है. जबकि, तीसरा एमओयू आईबीएम (IBM) के साथ है. वे फ्री प्रमाणन पाठ्यक्रम संचालित करेंगे और पाठ्यक्रमों के आधार पर 10% प्लेसमेंट प्रदान करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















