एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Bank Strike News: छत्तीसगढ़ में आज भी बैंक बंद, जानें- क्यों दो दिन से हड़ताल पर हैं बैंक कर्मी?
गुरुवार को सुबह 11 बजे से रायपुर के मोती बाग चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने हजारों की संख्या में बैंक कर्मी बैंक का काम बंद कर हड़ताल में चले गए थे. आज भी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं.

बैंक कर्मियों के प्रदर्शन की तस्वीर
Bank Strike in Chhattisgarh: देश भर में निजीकरण का विरोध कर रहे बैंककर्मी संगठन दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. कल दिनभर बैंकों में काम नहीं हुआ. वहीं आज सुबह 11 बजे से सभी बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इससे पहले गुरुवार को सुबह 11 बजे से रायपुर के मोती बाग चौक के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने हजारों की संख्या में बैंक कर्मी बैंक का काम बंद कर हड़ताल में चले गए थे. आज भी बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं. सुबह 11 बजे से मोती बाग चौक पर बड़ी संख्या में बैंक कर्मी जुटे और अपनी विरोध जता रहे हैं.
'सरकार ने फैसला नहीं लिया वापस तो अलग-अलग तरीके से होगा प्रदर्शन'
दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन बैंकों के निजीकरण का विरोध कर रहा है. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ के राज्य सचिव गोपाल कृष्णा ने बताया कि केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर के बैंकों को निजीकरण किया जा रहा है, इससे आम नागरिकों का पैसा डूब रहा है. अगर सरकार इस साल अपने दो बैंकों को निजीकरण करने के फैसले को वापस नहीं लेती है तो आगे अलग-अलग तरीकों से विरोध किया जाएगा. कल छत्तीसगढ़ में सभी बैंक बंद थे. आज भी सभी बैंक बंद कर विरोध जता रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन हर जिले में हो रहा है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















