फिलहाल, इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है और सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. इस कार्रवाई को नक्सल विरोधी अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ समाप्त होने के बाद जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां एक नक्सली का शव, 315 बोर राइफल, टीफिन बम और अन्य सामान बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले है, जिससे इस मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने तथा घायल होने का अंदेशा है. मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान कराई जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
























