स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार ने बालक-बालिका छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई
Nitish Kumar: नीतीश सरकार ने बिहार में स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना साल 2013 में प्रारंभ की गई थी.

नीतीश सरकार ने शुक्रवार को बालक-बालिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ा दी है. वर्तमान आर्थिक और समाजिक परिवेश एवं विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से वर्त्तमान वार्षिक दर में दुगुनी वृद्धि की गई है. राज्य के सभी कोटि के प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री बालक-बालिका छात्रवृत्ति योजना साल 2013 में प्रारंभ की गई थी.
प्रस्तावित वृद्धि के पश्चात नया वार्षिक दर निम्नवत है
कक्षा 1-4 पहले 600 अब 1200
कक्षा 5-7 पहले 1200 अब 2400
कक्षा 7-8 पहले 1800 अब 3600
कक्षा 9-10 पहले 1800 अब 3600
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के छात्रों को एक बड़ा तोहफा दिया है. शिक्षा विभाग की ओर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. इस बढ़ी हुई राशि से छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त 4 से 5 अक्टूबर तक बिहार के दौरा करेंगे. इसके बाद चुनावों की घोषणा होने की संभावना है. इसके बाद सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं हो पाएगी. यही वजह है कि नीतीश सरकार की ओर से विभिन्न विभागों के लिए लगातार घोषणाएं की जा रही हैं.
महिला रोजगार योजना के तहत दी गई राशि
इससे पहले 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की 25 लाख लाभुक महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रुपये की राशि का स्थानांतरण किया. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए 26 सितम्बर को की गई थी और उस दिन 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी थी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है.
ये भी पढ़ें: गयाजी में शराब पार्टी में बुलाकार भाई को मार दी गोली, फिर थाने पहुंचा आरोपी, मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























