एक्सप्लोरर
स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस ने किया संन्यास का ऐलान

सिंगापुर: स्विस टेनिस स्टार मार्टिना हिंगिस ने अपने ‘निश्चित’ संन्यास की घोषणा की है जिसके साथ ही एक ऐसे करियर का अंत हो गया जिसमें वह 1990 के दशक में किशोरी के रूप में सुपरस्टार बनी और फिर लगभग 20 साल बाद विश्व युगल में नंबर एक पर पहुंची. यह 37 वर्षीय स्विस खिलाड़ी इससे पहले दो बार संन्यास ले चुकी थी. एक बार कोकीन के लिये किये गये परीक्षण में पाजीटिव पाये जाने के बाद उन्होंने खेल छोड़ने की घोषणा की थी. लेकिन अब उन्होंने कहा है कि सिंगापुर में चल रहा डब्ल्यूटीए फाइनल्स उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा. हिंगिस ने चान यंग जान के साथ मिलकर अन्ना लेना ग्रोनफील्ड और क्वेटा पाश्क को युगल में 6-3, 6-2 से हराने के बाद पत्रकारों से कहा,‘‘मुझे लगता है कि इस बार निश्चित है. यह अलग हटकर है क्योंकि इससे पहले जब मैंने संन्यास लिया था तो यह सोच रही थी कि मैं वापसी कर सकती हूं.’’ उन्होंने कहा,‘‘इस सत्र के बाद मुझे लगता है कि यह अलविदा कहने का सही समय है. आप जब शीर्ष पर होते हो तो तब खेलना छोड़ना चाहते हो ना कि तब जबकि आप संघर्ष कर रहे होते हो.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
आईपीएल 2026
Source: IOCL





















