सचिन मेरे गुरू हैं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है: पृथ्वी शॉ
शॉ ने कहा कि, सचिन सर से सीखने पर कुछ हासिल हुआ है. शॉ ने साल 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही सैकड़ा जड़ दिया था.

पृथ्वी शॉ शुरू से ही क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन को अपना गुरू मानते है. शॉ कई बार सचिन से मिल चुके हैं ऐसे में उन्होंने कहा कि सचिन सर अक्सर मेरे साथ टेक्निकल नहीं बल्कि मानसिक पहलू को लेकर बात करते हैं. शॉ ने कहा कि जब वो 8 साल के थे तब उनकी मुलाकात सचिन के साथ हुई थी. उस दौरान मैंने उनसे काफी कुछ सीखा था कि ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड क्या करना चाहिए.
इंस्टाग्राम लाइव के दौरान शॉ ने कहा कि, सचिन सर आज भी काफी व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी अगर मैं अभ्यास कर रहा होता हूं तो वो मुझे जरूर देखने आते हैं. वो मुझसे बात करते हैं. टेक्निकली नहीं लेकिन हां वो मानिसक पहलू पर ज्यादा फोकस करते हैं.
शॉ ने आगे कहा कि सचिन सर से सीखने के लिए काफी कुछ हासिल हुआ है. शॉ ने साल 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में ही सैकड़ा जड़ दिया था. बेहतरीन डेब्यू के बाद शॉ ने आगे भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वो चोटिल हो गए जहां वो टीम से बाहर हो गए.
सचिन ने बताया कि ये सच है कि मेरी शॉ के साथ काफी बातचीत हुई है. वो काफी टैलेंटेड क्रिकेटर है. मैं उनसे क्रिकेट को लेकर बात करता हूं तो वहीं ऑफ फील्ड को लेकर भी मेरी उनसे लगातार बात होती रहती है.
पृथ्वी शॉ इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया में शामिल थे. रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन वो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























