अपनी मूंछों के स्टाइल से चर्चा में हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज, ICC ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज इस समय काफी चर्चा में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जीत में उन्होंने अपनी टीम के लिए 84 रनों की अहम पारी खेली थी. अब वह अपनी मूंछों को लेकर चर्चा में हैं. इसका एक वीडियो आईसीसी ने ट्वीट किया है.

लंदन: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज इस समय गजब के फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के साथ मुकाबले में पाकिस्तान की जीत में उन्होंने 84 अहम रन बनाए थे. खेल के इतर अब मोहम्मद हफीज अपनी मूंछों के कारण चर्चा में आ गए हैं. उनके मूंछ के स्टाइल की सभी तारीफ कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जब मैच बारिश की वजह से रुका हुआ था तो तब हफीज अपनी मूंछों पर तांव दे रहे थे. इसके बाद दर्शक से लेकर खिलाड़ियों ने भी हफीज की नकल की. इसका एक वीडियो आईसीसी ने ट्विटर पर शेयर किया है. बाद में श्रीलंका के खिलाफ वह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

आईसीसी ने ट्वीट किया है वीडियो
बारिश की वजह से श्रीलंका के खिलाफ मैच रूका हुआ था. दोनों ही टीमों के सभी मैच के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान फुर्सत के पल में हंसी-मजाक भी दौर जारी था. तभी पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज अपने मूंछों पर तांव दे रहे थे. इसका वीडियो क्रिकेट वर्ल्ड कप नाम से आईसीसी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. A big favourite with everyone in the Pakistan team, the Professor @MHafeez22 is ready to light up this #CWC19 on ???? with his lessons on twirling the moustache! #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zjJFh7u1F9
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 7, 2019
पाकिस्तानी कोच ने भी की तारीफ
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहम्मद हफीज के मूंछों पर ताव देते पोज का अनेक लोग नकल कर रहे हैं. मोहम्मद हफीज की मूंछ पर पाकिस्तानी टीम के कोच मिक्की आर्थुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. मिक्की आर्थुर ने कहा कि इनती मूंछें अमेरिकन कॉमेडियन ग्रूचो मार्क्स और चार्ली चैपलीन का मिश्रण है. कोच ने ये भी कहा कि हम हर दिन इनकी मूंछों की लंबाई मापते हैं.IND vs AUS: मैच के साथ कोहली ने दिल भी जीता, स्मिथ से माफी के साथ हूटिंग कर रहे दर्शकों को रोका
वर्ल्ड कप 2019: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, 117 रन बनाने वाले शिखर धवन बने ‘मैन ऑफ द मैच’ नहीं रहे मशहूर अभिनेता-लेखक गिरीश कर्नाड, लंबी बीमारी के बाद 81 साल की उम्र में निधनSource: IOCL























