एक्सप्लोरर
'मिर्जा मलिक' रखूंगी अपने बच्चों का सरनेम : सानिया मिर्जा
अपनी इच्छा जाहिर करते हुए सानिया ने कहा कि वो अपने परिवार के नाम को आगे लेकर जाएंगी.

नई दिल्ली: गोवा फेस्ट 2018 में पैनल डिस्कशन के दौरान 'जेंडर बायस' पर बात करते हुए भारतीय टेनिस ऐस सानिया मिर्जा ने एक बड़ी घोषणा की. सानिया ने कहा कि वो अपने बच्चों का सरनेम 'मिर्जा मलिक' रखेंगी. अपनी इच्छा जाहिर करते हुए सानिया ने कहा कि वो अपने परिवार के नाम को आगे लेकर जाएंगी. सानिया ने आगे कहा कि क्रिकेटर और उनके पति शोएब मलिक बच्चे के रूप में एक बेटी चाहते हैं. शोएब चाहते हैं 'बेटी' '' मैं आज आपको एक सीक्रेट बताती हूं. मेरे पति और मैंने एक दूसरे से बात की और हमने फैसला किया कि जब भी हमारा कोई बच्चा होगा तो उसका सरनेम सिर्फ मलिक नहीं होगा बल्कि मिर्जा मलिक होगा.'' जिससे मेरा परिवार और मेरे पति हमेशा एक साथ खड़े रहें. सानिया ने आगे कहा कि शोएब को बेटी ही चाहिए. लड़ चुकी हूंं अपने रिश्तेदारों से महिला युगल में पूर्व विश्व नंबर 1 ने खुलासा करते हुए कहा कि कैसे वो अपने परिवार में जेंडर बायस को महसूस कर सकती थी. जब उनके रिश्तेदार उनके माता- पिता को एक बेटा पैदा करने के लिए कहा करते थे जिससे उनका परिवार आगे बढ़ सके. इसी सरनेम के साथ मेरा परिवार आगे बढ़ेगा सानिया ने आगे कहा कि हम दो बहनें हैं और हमने ये कभी नहीं सोचा था कि हमारा कोई भाई हो. मैं इस बात को लेकर अपने चाचा और चाची से भी लड़ चुकी थी जब वो मेरे माता- पिता के पास आकर उन्हें बेटा पैदा करने के लिए कहते थे. सानिया ने कहा कि हमारे लिए बेटियां ही सबकुछ हैं और मुझे नहीं लगता की परिवार का नाम आगे बढ़ाने के लिए बेटा होना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि अपनी शादी के दौरान भी उन्होंने अपना सरनेम चेंज करने से इंकार कर दिया था. ''मैनें अपना सरनेम अभी तक चेंज नहीं किया है और अभी भी मेरा नाम सानिया मिर्जा ही है. और आगे भी ऐसा ही रहेगा और परिवार का नाम हमेशा इसी नाम के साथ आगे बढ़ेगा.'' पुरूष और महिला खिलाड़ियों के वेतन में हो समानता सानिया ने पुरूष और महिला खिलाड़ियों के बीच वेतन असमानता को लेकर भी बात की, और कहा कि महिला खिलाड़ियों को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने का सिर्फ एक ही तरीका है कि दोनों को समान वेतन दिया जाए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
टेलीविजन
Source: IOCL























