Wayne Parnell Debut for RCB: 3,242 दिनों के बाद आईपीएल में की जबरदस्त वापसी, 3 विकेट लेकर आरसीबी के लिए किया ड्रीम डेब्यू
RCB vs LSG: आरसीबी की ओर से आईपीएल के इस सीजन में एक साउथ अफ्रीकन गेंदबाज ने करीब 3,242 दिनों के बाद आईपीएल में वापसी की है. अपने इस कमबैक मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की.

IPL 2023: आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, कई सालों के बाद वापसी करते हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऐसा ही एक खिलाड़ी आरसीबी के साथ जुड़ा है. साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का नाम वेन पार्नेल है, जो कि रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी के साथ जुड़े हैं. आइए हम आपको बाए हाथ के इस गेंदबाज के आईपीएल करियर के बारे में बताते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच 2014 में खेला था, यानी वह 9 साल के बाद आईपीएल मैच खेल रहे हैं. इन सालों को दिनों में बदले तो 3,242 दिनों के बाद वेन पार्नेल आईपीएल मैच खेल रहे हैं. वेन पार्नल ने इतने सालों के बाद आरसीबी के लिए ड्रीम डेब्यू किया है.
3,242 दिनों के बाद आईपीएल में की जबरदस्त वापसी
वहीं, इतने दिनों के बाद आईपीएल में पार्नेल ने शानदार वापसी की है. वेन पार्नेल ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर आईपीएल में शानदार वापसी की है. पार्नेल ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक हुड्डा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया तो वहीं छठी गेंद पर कृणाल पांड्या को भी कार्तिक के हाथ कैच कराकर पवेलियन वापस कर दिया. वेन पार्नल ने शुरुआती दो ओवर में काफी बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन उनके तीसरे ओवर में लखनऊ के गेंदबाजी ने 17 रन बना दिए. हालांकि, फिर भी वेन पार्नेल के लिए यह आईपीएल में एक ड्रीम कमबैक है. इस मैच में वेन पार्नेल ने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. आइए हम आपको कुछ और ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सालों के बाद आईपीएल में वापसी की थी.
मैथ्यू वेड ने की थी सबसे ज्यादा दिनों के बाद वापसी
इस लिस्ट में सबसे ऊपर मैथ्यू वेड है. उन्होंने 2011 के बाद 2022 में 3962 दिनों के बाद आईपीएल में वापसी की थी.उनके बाद दूसरे नंबर पर वेन पार्नेल हैं, जबकि तीसरे स्थान पर रिले रूसे का नाम आता है. उन्होंने 2015 के बाद 2023 में 2,899 दिनों के बाद वापसी की थी. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कॉलिन इनग्राम है, जिन्होंने 2011 के बाद 2019 में करीब 2,862 दिनों के बाद वापसी की थी. इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर सेन एबॉट का नाम मौजूद हैं, जिन्होंने 2015 के बाद 2022 में करीब 2,577 दिनों के बाद वापसी की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















