SRH vs MI IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया, प्ले ऑफ के लिए किया क्वालिफाई
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने बिना विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया.

Background
SRH vs MI IPL 2020: आईपीएल के इस सीजन का 56वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह लीग स्टेज का आखिरी मैच है और इसमें ही फैसला होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम कौन सी है. अब तक मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं. अगर हैदराबाद की टीम इस मैच को जीत गई तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी. साथ ही केकेआर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
वहीं अगर इस मैच को मुंबई जीत गई, तो हैदराबाद इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और कोलकाता प्लेऑफ में शामिल हो जाएगी. यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस वक्त दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी पिछले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. वहीं मुंबई इंडियंस इस सीजन की सबसे सफल और मजबूत टीम साबित हुई है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है और ऐसे में पहले खेलने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी. वहीं इस मैदान पर ओस भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. अगर इस मैच के दौरान ओस गिरी तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. हालांकि टूर्नामेंट की शुरूआत की तुलना में अब यह पिच काफी बदल चुकी है. ऐसे में इससे गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के दौरान शारजाह का मौसम साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. ऐसे में खिलाड़ियों को यहां गर्मी से जूझना पड़ सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज नदीम.
मुंबई इंडिंयस की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जयंत यादव, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















