SRH vs DC: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की 7 रनों से जीत, हैदराबाद होम ग्राउंड पर हारा
SRH vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2023 के 34वें मैच में 7 रनों से हरा दिया. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने ऑलराउंड परफॉर्म किया.

Background
SRH vs DC IPL 2023 Match 34: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें राजीव गांधी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में रोमांच देखने को मिल सकता है. दिल्ली पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने अभी तक 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है. जबकि हैदराबाद ने दो मैच खेले हैं. ये दोनों ही टीमें इस सीजन में अभी तक सबसे कमजोर साबित हुई हैं. इस वजह से यह मैच दिलचस्प हो सकता हैं. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव किया जा सकता है.
हैदराबाद ने पिछले दो मैचों में लगातार हार का सामना किया है. उसे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने हराया. इससे पहले हैदराबाद ने पंजाब और कोलकाता पर जीत दर्ज की थी. इस मैच के लिए हैदराबाद मयंक अग्रवाल की बैटिंग पॉजीशन में बदलाव कर सकती है. टीम प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती है. हैदराबाद हैरी ब्रूक और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग का मौका दे सकती है.
दिल्ली ने लगातार 5 मैच हारने के बाद इस सीजन की पहली जीत दर्ज की थी. उसने पिछले मैच में कोलकाता को 4 विकेट से हराया था. अब टीम की निगाहें जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होंगी. हालांकि उसके लिए यह आसान नहीं होगी. दिल्ली की टीम हैदराबाद के होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा उसके लिए यह मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा. दिल्ली के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसके कप्तान डेविड वॉर्नर हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. लिहाजा उनके अनुभव का टीम को भी फायदा मिल सकता है. वॉर्नर का हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारखंडे, उमरान मलिक
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, सरफराज खान/पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, इशांत शर्मा
SRH vs DC: दिल्ली ने 7 रनों से जीता मैच, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को हराया
दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद के खिलाड़ी 137 रन ही बना सके. दिल्ली के लिए मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए. टीम के लिए अक्षर ने ऑलराउंड परफॉर्म किया. उन्होंने 2 विकेट भी लिए. नॉर्खिया ने भी 2 विकेट लिए. हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने 49 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम के लिए सुंदर ने 3 विकेट भी लिए. भुवनेश्वर कुमार को भी दो सफलताएं हाथ लगीं.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
DC vs SRH Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत है. हैदराबाद ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर 11 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्क जेनसन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















