RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा, कोहली-साल्ट का दमदार अर्धशतक
RR vs RCB Live Score IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया. आरसीबी के लिए कोहली और साल्ट ने विस्फोटक बैटिंग की.

Background
RR vs RCB IPL 2025 Match 29: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में हरा दिया. आरसीबी के लिए फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की. देवदत्त पडिक्कल ने भी कमाल दिखाया.
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला जयपुर में आयोजित हुआ. मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया.
राजस्थान की टीम मौजूदा सीजन में अभी तक खेले पांच मैचों में 2 जीत दर्ज चुकी है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. वहीं RCB ने पांच मैचों में 3 जीत दर्ज कर ली हैं और यह टीम टेबल में 5वें नंबर पर मौजूद है.
हेड टू हेड आंकड़े
हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान और बेंगलुरु टक्कर की टीम रही हैं. IPL के इतिहास में अब तक उनके बीच 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें 15 बार RCB और 14 बार राजस्थान की टीम विजयी रही है. उनके 3 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था.
उनकी आखिरी भिड़ंत IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में हुई थी, जिसमें राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया था. आखिरी 5 मैचों की बात करें तो राजस्थान ने 3 बार और आरसीबी दो बार विजयी रही है. वहीं सवाई मान सिंह स्टेडियम पर खेले गए 9 मैचों में 5 बार राजस्थान रॉयल्स ने RCB को हराया है.
पिच रिपोर्ट
यह आईपीएल 2025 का पहला मैच है जो जयपुर में खेला जाएगा. सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. इस मैदान की पिच काफी धीमी मानी जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती है. यहां आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले कम ही देखने को मिलते हैं. सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहले खेलने वाली टीम केवल 20 बार जीती है, जबकि चेज करने वाली टीम को 37 बार सफलता मिली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक बड़ी जीत वापस टॉप-4 में पहुंचा सकती है, दूसरी ओर राजस्थान पिछले मैच में गुजरात के हाथों 58 रनों की हार को भुलाकर जीत की लय वापस पाना चाहेगी.
RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से रौंदा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला जीत लिया. उसने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 173 रन बनाए. उसके लिए यशस्वी जयसवाल ने 75 रनों की पारी खेली. ध्रुव जुरेल ने 35 रनों का योगदान दिया. रियान पराग 30 रन बनाकर आउट हुए.
राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 17.3 ओवरों में मैच जीत लिया. कोहली ने नाबाद 62 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने नाबाद 40 रन बनाए. साल्ट ने 65 रनों का योगदान दिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
RR vs RCB Live Score: आरसीबी को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत
आरसीबी को जीत के लिए 18 गेंदों में महज 6 रनों की जरूरत है. उसने 17 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बना लिए हैं. कोहली 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. पडिक्कल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















