RR vs KKR: फिर हारी राजस्थान, KKR ने खोला जीत का खाता; दमदार गेंदबाजी के बाद क्विंटन डिकॉक चमके
RR vs KKR: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. केकेआर की इस सीजन यह पहली जीत है.

Background
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: आज आईपीएल 2025 में दो हारी हुई टीमें भिड़ेंगी. जी हां, इन दोनों टीमों को इस सीजन अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अब आज दोनों में से एक टीम का जीत का खाता खुल जाएगा. हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की.
राजस्थान और कोलकाता के बीच यह मैच गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में रियान पराग ने कप्तानी की थी. हालांकि, संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे. आज केकेआर के खिलाफ भी पराग टीम की अगुवाई कर सकते हैं, और सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं. केकेआर को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था.
पिच रिपोर्ट
गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाज भी काफी इफेक्टिव रहते हैं. टी20 में यहां चेज़ करना मुश्किल देखा गया है. आईपीएल के नए नियमों की वजह से ओस का इतना प्रभाव नहीं रह गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है.
हेड टू हेड
राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल में दमदार टक्कर रही है. 14 मैच राजस्थान ने जीते हैं तो 14 ही मैच कोलकाता ने जीते हैं. दोनों के बीच एक सुपर ओवर भी हो चुका है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच हुआ था. तब ईडन गार्डन्स में राजस्थान ने केकेआर के खिलाफ 224 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. केकेआर की टीम राजस्थान की तुलना में ज्यादा संतुलित दिख रही है. पिच दोनों के लिए ही नई है. ऐसे में राजस्थान को होम एडवांटेज भी नहीं मिल पाएगा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा.
RR vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया
आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. केकेआर की इस सीजन यह पहली जीत है. वहीं राजस्थान की लगातार दूसरी हार है. राजस्थान ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने 18वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले.
RR vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 135/2
17 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 135 रन हो गया है. अब केकेआर को 18 गेंद में सिर्फ 17 रन बनाने हैं. क्विटंन डिकॉक 58 गेंद 81 रन पर हैं. वह 7 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृश रघुवंशी 17 गेंद में दो चौके के साथ 22 रन पर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















