RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया, राणा के बाद हसरंगा ने दिखाया कमाल
RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 11वें मैच में 6 रनों से हरा दिया. राजस्थान के लिए नीतीश राणा और वानिंदु हसरंगा ने कमाल का प्रदर्शन किया.

Background
RR vs CSK Score Live Updates: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. रियान पराग की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की. उसने चेन्नई सुपर किंग्स को गुवाहाटी में खेले गए मैच में 6 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इसके जवाब में सीएसके 176 रन ही बना सकी.
चेन्नई की इस सीजन में अच्छी शुरुआत हुई थी. उसने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं राजस्थान को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो चेन्नई का राजस्थान पर पलड़ा भारी है. चेन्नई ने 29 में से 16 मैच जीते हैं. जबकि राजस्थान ने 13 मैच जीते हैं. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 2024 में खेला गया था. इसे चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट से जीत लिया था. अगर आखिरी पांच मैचों के रिजल्ट देखें तो राजस्थान ने चार मैच जीते हैं और चेन्नई ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है.
गुवाहाटी में खराब रहा है राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड -
राजस्थान का गुवाहाटी में अभी तक अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. टीम ने यहां पांच मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता है. राजस्थान को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकाल. राजस्थान ने यहां आखिरी मैच इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला. केकेआर ने राजस्थान को इस मैच में 8 विकेट से हरा दिया था.
चेन्नई-राजस्थान के लिए कौन करेगा ओपनिंग -
अगर राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में नजर डालें तो संजू सैमसन के साथ यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आ सकते हैं. वहीं चेन्नई रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग का मौका दे सकती है. हालांकि त्रिपाठी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
राजस्थान-चेन्नई मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाणा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय/संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, दीपक हुडा/विजय शंकर, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
RR vs CSK: राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में 6 रनों से हरा दिया. उसके लिए नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान ने चेन्नई को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में सीएसके 176 रन ही बना सकी.
राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके. गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया. शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे.
राजस्थान के लिए हसरंगा ने 4 विकेट झटके.
राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए. इस दौरान नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. कप्तान रियान पराग ने 37 रनों का योगदान दिया. संजू सैमसन ने 20 रन बनाए. शिमरोन हेटमायर 19 रन बनाकर आउट हुए.
इस दौरान चेन्नई के लिए खलील अहमद, नूर अहमद और महीशा पथिराना ने 2-2 विकेट लिए. जडेजा और अश्विन को 1-1 विकेट मिला.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
RR vs CSK Live Score: चेन्नई की जीत की उम्मीद को करारा झटका, धोनी आउट
चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद टूटती हुई नजर आ रही है. महेंद्र सिंह धोनी महज 16 रन बनाकर आउट हुए. धोनी को संदीप शर्मा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
चेन्नई ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 164 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 19 रनों की जरूरत है.
Source: IOCL

















