'हमारे साथ खेलता था, उसकी उम्र 16 साल है...', वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर इस शख्स ने किया बड़ा दावा, वीडियो वायरल
Vaibhav Suryavanshi Real Age: 'वैभव सूर्यवंशी की उम्र 16 साल है, वह हमारे साथ खेलता था.' समस्तीपुर बिहार के 2 लोगों ने वीडियो बनाकर ये दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स प्लेयर ने उम्र में धोखाधड़ी की है.

IPL 2025: IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स वैभव सूर्यवंशी अगले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए. गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ वह दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वैभव की असली उम्र 16 साल है, 14 नहीं.
वायरल वीडियो में 2 लोग नजर आते हैं, पहले वह वीडियो में बताते हैं कि हम बिहार, समस्तीपुर के रहने वाले हैं और वह वीडियो में आस पास की जगह दिखाते हैं. फिर बताते हैं कि वैभव सूर्यवंशी उनके साथ खेला करता था, वह उन्हें गेंदबाजी करके अभ्यास भी कराते थे.
व्यक्ति ने कहा, "सबसे ज्यादा मेहनत उसका नहीं, उसके पिता जी का मेहनत है. रोजाना पटना ले जाना, हम लोगों को बुलाना, पार्टी देना, हम उसके सामने गेंदबाजी करके उसे अभ्यास करवाते थे."
वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र है 16 साल?
व्यक्ति आगे कहता है कि वो (वैभव) ऐसा व्यक्ति ही नहीं है, जो टुक-टुक खेले, उसने जहां भी खेला, पहली गेंद पर ही छक्का मारा है. इसके बाद वह बोलते हैं कि उन्हें गर्व है कि बिहार का लड़का छा रहा है लेकिन दुःख इस बात का है कि उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है, उसकी असली उम्र बताई जाती तो और मजा आता, उसकी असली उम्र है 16 साल.
(वीडियो में अभद्र भाषा की वजह से उसे एंबेड नहीं किया गया)
एक इंटरव्यू सूर्यवंशी का भी वायरल है, जो 2023 का है और इसमें वह बोलते हुए दिख रहे हैं कि सितम्बर में वह 14 साल के पूरे हो जाएंगे. उनकी उम्र को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर सवाल करते हैं.
वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और पहली ही गेंद पर छक्का मारा. अपने तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदों में छक्का मारा था, जो किसी भी भारतीय द्वारा आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक है. वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. मुंबई से हारने के बाद राजस्थान IPL 2025 की प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















