PBKS vs DC: BCCI की भारतीय रेलवे से बड़ी अपील, पंजाब-दिल्ली मैच रद्द होने के बाद वंदे भारत से नई दिल्ली आए खिलाड़ी
PBKS vs DC Match Updates: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच रद्द हो गया है. बीसीसीआई ने अभी इस मैच पर कोई अपडेट नहीं दिया है और न ही आईपीएल पॉइंट्स टेबल में इस मैच को जोड़ा गया है.

Background
PBKS vs DC Match: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल का 58वां मुकाबला खेला जाएगा. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीम आमने-सामने होंगी. ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमें ये मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ना चाहेंगी. DC और PBKS दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है.
पॉइंट्स टेबल में कहां, कौन-सी टीम?
आईपीएल के लीग मैच अब समाप्त होने वाले हैं. सभी टीमें प्लेऑफ में जाने की कोशिश में लगी हैं. आईपीएल पॉइंट्स में पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है. ये टीम अब तक 11 मैच खेल चुकी है, जिनमें पंजाब को 7 मैच में जीत हासिल हुई है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब का एक मैच ड्रॉ भी हुआ है. PBKS आईपीएल 2025 में अब तक 15 अंक हासिल कर चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. दिल्ली की टीम अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीती है और 4 मैच हारी है. वहीं एक मैच ड्रॉ हुआ है. DC अब तक इस सीजन में 13 अंक हासिल करके 5वें नंबर पर बनी हुई है.
हेड टू हेड में कौन आगे?
पंजाब और दिल्ली की टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक 33 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें 17 बार पंजाब को जीत हासिल हुई है. वहीं 16 बार दिल्ली ने PBKS को हराया है. देखना होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार वैश्यक/सूर्यांश शेडगे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपरज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
इम्पैक्ट प्लेयर- टी नटराजन
PBKS vs DC Live Score: BCCI की खास अपील
पंजाब-दिल्ली मैच रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय रेलवे से स्पेशल ट्रेन की मांग की थी. भारत सरकार ने सभी स्टाफ, खिलाड़ी और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नई दिल्ली लाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का अरेंजमेंट किया.
PBKS vs DC Live Score: पंजाब-दिल्ली के मैच का नहीं निकला कोई नतीजा
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 8 मई को हुए मैच को रद्द कर दिया गया था. बीसीआई की तरफ से इस मैच को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी पंजाब और दिल्ली के खाते में इस मुकाबले को नहीं जोड़ा गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















