रोहित शर्मा ने क्यों कहा- 'खिलाड़ियों के साथ गंदी बात करनी चाहिए', वीडियो हो रहा है वायरल
Rohit Sharma Viral Video: IPL 2025 स्थगित होने के बाद रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू आया, इसमें एक जगह वह बोलते हैं कि खिलाड़ियों के साथ गंदी बात करनी चाहिए. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

IPL 2025 स्थगित होने के बाद मुंबई इंडियंस के प्लेयर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले से फैंस हैरान रह गए, इसके 5 दिन बाद (12 मई) विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का ऐलान कर दिया. आईपीएल स्थगित होने के बाद रोहित का एक इंटरव्यू आया, इसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
संन्यास के बाद पहली बार रोहित शर्मा 21 मई को मैदान पर नजर आएंगे, इस दिन मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा. शुरूआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद एमआई और रोहित शर्मा अच्छे फॉर्म में नजर आने लगे हैं, उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदार है. टीम का नेट रन रेट सभी से बेहतर है.
रोहित शर्मा ने क्यों कहा ये?
अपने ह्यूमर और बेबाकी के लिए भी रोहित शर्मा मशहूर हैं. उनकी बातचीत का अंदाज लोगों को पसंद आता है, फिर वह चाहें मैदान पर हों या मैदान से बाहर. इसी अंदाज में उन्होंने पत्रकार विमल कुमार को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक बार कहा कि, "खिलाड़ियों के साथ गंदी बात करनी चाहिए." इस पर पत्रकार थोड़ा हैरान होते हैं तो रोहित कहते हैं, "गंदी बातें मतलब तेरे को क्यों नहीं खिलाया." इस पर पत्रकार समझते हुए कहते हैं, "अच्छा टफ टॉक."
इसके बाद रोहित शर्मा तुरंत पत्रकार को कहते हैं कि "हां, तुम लोग हमेशा गलत चीज ही सोचते हो यार." इस पर पत्रकार अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
Rohit: "Players ke sath gandi baatein karni chahiye" 😭🙏pic.twitter.com/exGBTJuQ2N
— Shikha (@Shikha_003) May 13, 2025
रोहित शर्मा कुछ इसी अंदाज में मैदान पर खिलाड़ियों से बात करते हैं, उनके द्वारा कई बातें वायरल होती हैं जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती है. रोहित के ताजा इंटरव्यू की क्लिप वायरल होने पर कई फैंस बोल रहे हैं कि अब वह इन बातों को मिस करेंगे.
रोहित शर्मा ने अभी टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह ODI फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे. रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की एवरेज से 4301 रन बनाए हैं, इसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.
16 मई को होगा "रोहित शर्मा स्टैंड" का उद्घाटन
रोहित शर्मा के नाम से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड बनाया गया है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार, 16 मई को होगा. मुंबई के प्लेयर रोहित ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी में भारत को कई कप जिताएं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















