MI vs PBKS Qualifier 2: 'एक टांग से भी खेलेगा...', क्वालीफार-2 से पहले MI के कोच का जोशीला बयान
Suryakumar Yadav Injury: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव की चोट की खबरों पर MI के कोच ने चुप्पी तोड़ी है.

Suryakumar Yadav Injury Update: पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया था. आज उसका सामना क्वालीफायर-2 (MI vs PBKS Qualifier 2) में पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका विजेता 3 जून को फाइनल में RCB से भिड़ने वाला है. इसलिए मुंबई और पंजाब, दोनों ही जीत के लिए पूरी ताकत लगाने वाली हैं, लेकिन इस बीच सूर्यकुमार यादव की चोट की खबर MI मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रही है. अब इन चोट की खबरों पर मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है.
एलिमिनेटर मैच में एक ऐसा क्षण आया, जिससे लगा कि सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं. उस मुकाबले के समाप्त होने के बाद पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में महेला जयवर्धने का कहना था कि सूर्या को अगर एक पैर पर खड़े होकर भी खेलना पड़ा तो भी वो खेलेंगे.
एक पैर पर खड़े होकर खेलेगा सूर्या...
महेला जयवर्धने ने सूर्यकुमार यादव की चोट पर अपडेट देकर कहा, "जहां तक मुझे पता है, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. मेरे सामने फिजियो ने कोई चिंता व्यक्त नहीं की है. सूर्या स्वस्थ हैं, उन्हें एक पैर पर खड़े होकर भी खेलना पड़ा तो वो पंजाब के खिलाफ खेलेंगे."
जयवर्धने ने यह भी कहा कि आने वाली चुनौतियां उनकी टीम के लिए कठिन होंगी, लेकिन सभी खिलाड़ी स्वस्थ हैं. MI के कोच को पूरा भरोसा है कि अगर एक पैर पर खड़े होकर भी खेलने की नौबत आई तो मुंबई के खिलाड़ी उसके लिए तैयार रहेंगे.
सूर्यकुमार यादव बहुत शानदार लय में चल रहे हैं ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे स्थान पर हैं. सूर्या अब तक 15 मैचों में 673 रन बना चुके हैं और IPL 2025 में अभी MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. यह भी गजब की बात है कि सूर्या पूरे सीजन में 25 से कम स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं. यही वजह है कि आईपीएल 2025 में उनका औसत 67.30 का है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















