IPL: विदेशी बल्लेबाज के नाम है सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं आस-पास
IPL: यहां आप जान सकते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में किस खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा बार जीता है. वहीं भारतीय बल्लेबाज कब-कब ऑरेंज कैप को जीत पाए हैं.

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और तभी से नियम रहा है कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाएगी. जैसे-जैसे लीग के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची बदलती रहती है, उसी तरह ऑरेंज कैप भी अलग-अलग खिलाड़ियों के पास जाती रहती है. अब तक IPL के 16 सीजन हो चुके हैं और ऐसे कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार ऑरेंज कैप हासिल की हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में, जिसने आज तक IPL में ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा बार जीता है.
IPL में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है. उन्होंने पहली बार साल 2015 में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था. वॉर्नर उस समय सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे और IPL 2015 में उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाए थे. उस साल दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस थे, जिन्होंने 540 रन बनाए थे. आठवें सीजन में वॉर्नर ने 562 रन बनाने के दौरान 7 बार पचास का आंकड़ा भी छुआ था.
डेविड वॉर्नर ने दूसरी बार ऑरेंज कैप साल 2017 में जीती. इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में वॉर्नर ने अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए 14 मैचों में 641 रन बनाए थे. इस बार वॉर्नर अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे निकल गए थे, क्योंकि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर गौतम गंभीर थे, जिनके नाम 498 रन थे. वॉर्नर ने उस साल 1 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं.
आज तक डेविड वॉर्नर ने तीसरी और आखिरी बार ऑरेंज कैप को 2019 में जीता था. इस बार भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी. IPL के 12वें सीजन में वॉर्नर ने 12 मैचों में 69.20 के लाजवाब औसत के साथ 692 रन बना डाले थे. दूसरे स्थान पर मौजूए केएल राहुल उनसे 99 रन पीछे रहे थे क्योंकि वो IPL 2019 में 593 रन बना पाए थे.
भारतीय बल्लेबाज हैं बहुत पीछे
आज तक IPL के इतिहास में डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो ऑरेंज कैप को 2 या उससे ज्यादा बार जीत पाए हैं. वहीं भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के कई खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीत चुके हैं, लेकिन आज तक 2 बार इसे कोई नहीं जीत पाया है. विराट कोहली, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, सचिन तेंदुलकर, केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो ऑरेंज कैप को जीत पाए हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: RCB के खिलाफ किस रणनीति के साथ खेली CSK? रचिन-शिवम ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















