LSG vs MI: कांटे के मुकाबले में लखनऊ की जीत, अंतिम ओवरों में पलटी बाजी; रोमांच की सारी हदें हुईं पार
एक समय MI ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. सूर्यकुमार लगातार चौके लगा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन अंतिम ओवरों में लखनऊ ने जोरदार वापसी की और पासा पलट दिया.

Background
Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: आज आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी. ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स और हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी. दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन अच्छा नहीं बीत रहा है. मुंबई प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है, वहीं लखनऊ सातवें नंबर पर है.
आईपीएल 2025 में हार्दिक की MI ने अब तक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है. अच्छी बात यह है कि मुंबई का नेट रन रेट काफी अच्छा है. ऐसे में टीम के पास अभी दमदार वापसी करने का मौका है. लखनऊ की बात करें तो ऋषभ पंत भी अपनी टीम को सिर्फ एक मैच ही जिता सके हैं. दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ का नेट रन रेट काफी खराब है. उन्हें इसे भी सुधारना होगा.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनते हैं, लेकिन यह देखा गया है कि दूसरी पारी में रन बनाना आसान हो जाता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. लखनऊ की टीम इस मैदान पर अपने पिछले मैच में 170 रन ही बना सकी थी, जिसे पंजाब किंग्स ने बेहद आसानी से चेज़ कर दिया था.
मैच प्रिडिक्शन
पेपर पर MI की टीम ज्यादा मज़बूत है. हालांकि, लखनऊ के मैच विनर बल्लेबाज मौजूद हैं. बॉलिंग लखनऊ की कमजोर कड़ी है. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी दिखा रहा है. फिर भी चेज़ करने वाली टीम की जीत की संभावना ज्यादा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव/आकाश दीप
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर/सत्यनारायण राजू
LSG vs MI Full Highlights: लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से हराया
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर हुई. यह कहना गलत नहीं होगा कि लखनऊ ने MI के मुंह से जीत छीन ली. लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे. जवाब में एक समय MI ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए थे. सूर्यकुमार लगातार चौके लगा रहे थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन अंतिम ओवरों में लखनऊ ने जोरदार वापसी की और मुंबई को निर्धारित ओवरों में 191 रनों पर रोक दिया. लखनऊ ने 12 रनों से मैच जीत लिया. MI के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 43 गेंद में 67 रन बनाए.
LSG vs MI Live Score: MI को अब 6 गेंद में चाहिए 22 रन
19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ सात रन दिए. 19 ओवर में मुबंई इंडियंस का स्कोर 4 विकेट पर 182 रन है. MI को अब 6 गेंद में जीत के लिए 22 रन बनाने हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















