MI vs DC Live Score: मुंबई ने दर्ज की सीजन की अपनी पहली जीत, दिल्ली को 29 रनों से हराया
MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. उसने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.

Background
MI vs DC Live Score Updates: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई होम ग्राउंड पर खेलेगी. उसका इस सीजन में अभी तक खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई ने लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया है. दिल्ली की बात करें तो उसने 4 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 1 मैच जीता है. लिहाजा दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी ही है. हालांकि यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती हैं.
मुंबई-दिल्ली के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर में शुरू होगा. इस वजह से दोनों ही पारियों में ओस का प्रभाव नहीं रहेगी. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है. अगर दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक खेले गए मैचों पर नजर डालें तो पांड्या की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी है. मुंबई ने 18 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
सूर्यकुमार यादव की मैदान पर वापसी हो चुकी है. यह मुंबई के खेमे के लिए अच्छी खबर है. उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है. मुंबई खराब दौर से गुजर रही है. अगर सूर्या आए तो परफॉर्मेंस से सुधार की संभावना है. मुंबई के लिए दिल्ली को टक्कर देना आसान नहीं होगा. उसके पास डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.
मुंबई और दिल्ली मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, ईशान किशन (विकेटकीपर), आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला,
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और जेक फ्रेजर मैकगर्क
MI vs DC Live Score: मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया, दर्ज की सीजन की अपनी पहली जीत
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हरा दिया. उसने सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 205 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड ने महज 10 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए. टिम डेविड ने 45 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 39 रनों का योगदान दिया. इस दौरान दिल्ली के लिए अक्षर और नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए. खलील को एक विकेट मिला.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने 66 रनों की पारी खेली. ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. इस दौरान 7 छक्के और 3 चौके लगाए. इस दौरान मुंबई के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
DC vs MI Live Score: दिल्ली को सातवां झटका, कुशाग्र जीरो पर आउट
दिल्ली कैपिटल्स का सातवां विकेट गिरा. कुमार कुशाग्र जीरो पर आउट हुए. दिल्ली ने 19.4 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 203 रन बनाए हैं. स्टब्स 71 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















