MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत, मुंबई की लगातार दूसरी हार
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: चेन्नई ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया.

Background
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में चैम्पियन रह चुकी हैं. मुंबई और चेन्नई के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहा है. अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि चेन्नई ने एक मैच में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है. हालांकि आज के मुकाबले में दोनों ही एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं.
मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडोर्फ और अरशद खान को मौका नहीं दिया है. वहीं बैटिंग के लिए कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. चेन्नई ने डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जडेजा बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी माहिर हैं. धोनी ने तुषार देशपांडे, मिचेल सेंटनर और दीपक चाहर को मौका दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में हार से शुरुआत हुई थी. लेकिन टीम ने अगले ही मैच में शानदार वापसी की थी. चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया था. सीएसके ने अगले ही मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रनों से हरा दिया था. अब वह तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी. चेन्नई के पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी हैं.
प्लेइंग इलेवन -
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ
चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे
MI vs CSK: चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जडेजा-रहाणे का शानदार प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियसं को 7 विकेट से हराया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. ऋतुराज 40 रन बनाकर नाबाद रहे. बॉलिंग में जडेजा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 3 विकेट झटके.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
CSK vs MI Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत
चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों में 5 रनों की जरूरत है. ऋतुराज 40 रन और रायडु 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















