बेंगलुरु से आई MI के लिए खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह जल्द कर सकते हैं दमदार वापसी? जानें फिटनेस पर ताजा अपडेट
Jasprit Bumrah Return Date: जसप्रीत बुमराह अभी चोटिल हैं, उन्हें यह चोट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आई थी. अब IPL 2025 में उनकी वापसी को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

Jasprit Bumrah Fitness Update: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के अभियान की शुरुआत काफी खराब रही है. यह टीम अभी तक अपने दोनों मैच हार चुकी है. जाहिर तौर पर टीम को अपने सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है. बता दें कि बुमराह अभी चोट से जूझ रहे हैं, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समय आई थी. MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने हाल ही में अपडेट देकर बताया था कि बुमराह जल्दी रिकवर कर रहे हैं. अब मुंबई इंडियंस के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है.
जसप्रीत बुमराह पिछले कई हफ्तों से बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में रह रहे हैं. यहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, इसी बीच एक नया अपडेट सामने आया है कि बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है. बुमराह अब भी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में ही मौजूद हैं.
MI हेड कोच ने बुमराह की फिटनेस पर दिया अपडेट
मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपडेट देकर बताया था कि वो जल्दी रिकवर कर रहे हैं. हालांकि बुमराह की वापसी की तारीख अभी तय नहीं हो पाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में मुंबई इंडियंस के कैम्प को जॉइन कर सकते हैं. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि वो 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं.
IPL 2024 में कैसा रहा जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह अभी तक अपने आईपीएल करियर में 165 विकेट ले चुके हैं। पिछले सीजन यानी IPL 2024 की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में कुल 20 विकेट लिए थे. वो टूर्नामेंट में MI के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे, लेकिन उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही थी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















