Coronavirus: रोहित शर्मा ने कहा- IPL इंतजार कर सकता है, अभी समस्या से निपटना ही जरूरी
Coronavirus: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन 29 मार्च से होना था. लेकिन इसे 15 अप्रैल तक आगे बढ़ाया गया है. अब लॉकडाउन के बाद इसके आयोजन पर सवालिया निशान लग गया है.

Coronavirus: कोरोना वायरस महामारी से निपटने से लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. 15 अप्रैल तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा, इसलिए अब आईपीएल 13 का आयोजन बेहद मुश्किल हो गया है. भारत की लिमिटिड ओवर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल की बजाए कोरोना वायरस की खिलाफ लड़ाई को अहम बताया है.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग इंतजार कर सकता है और समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है. रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, "हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए. मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं. पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो."
मंबई के रहने वाले रोहित ने कहा श्कि उन्होंने पहले कभी अपने शहर को ऐसी स्थिति में नहीं देखा. रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई को पहले इस तरह की स्थिति में नहीं देखा." बता दें कि रोहित शर्मा लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
भारत में गंभीर बन रहे हैं हालात
भारत में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अब तक भारत में कोरोना वायरस के 724 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से इंडिया में 17 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. राहत की बात हालांकि यह है कि 66 मामले पूरी तरह से इस बीमारी की चपेट से बाहर आ चुके हैं.
IPL 2020: BCCI ने किया साफ- आईपीएल 13 के आयोजन पर है यह स्थितिSource: IOCL

















