IPL Auction 2024 Live: दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को 4 करोड़ में खरीदा, पिछले साल मिले थे 13 करोड़ से ज्यादा रुपये
IPL 2024: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले साल ब्रूक को हैदराबाद ने 13 करोड़ रुपये से भी ज्यादा देकर खरीदा था.

IPL Auction: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. आईपीएल ऑक्शन के पहले सेट में ही हैरी ब्रूक का नाम था. इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज का नाम आते ही दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई. दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स ने भी इस खिलाड़ी के लिए बोली लगाई थी, लेकिन अंत में दिल्ली की टीम ने ही इस खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
दिल्ली ने हैरी ब्रूक को खरीदा
हैरी ब्रूक ने अभी तक सिर्फ एक आईपीएल सीज़न खेला है. उन्हें पिछले साल के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन ब्रूक का बल्ला आईपीएल 2023 में उतना नहीं बोल पाया, जिसके लिए उन्हें 13 करोड़ रुपये से भी ज्यादा दिए गए थे. हालांकि, आईपीएल के पहले सीज़न में हैरी ब्रूक ने एक कमाल की शतकीय पारी खेली थी. इस कारण हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रूक को इस ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था.
ऑक्शन से पहले हैरी ब्रूक के अनसोल्ड जाने की चर्चाएं हो रही थी, लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी20 सीरीज के तीसरे मैच में हैरी ब्रूक ने सिर्फ 7 गेंदों में 31 रन बनाकर अपनी टीम को एक हारते हुए मैच में जीत दिलाई थी, जिसके कुछ ही दिन बाद इस ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. शायद ब्रूक की वो पारी इस ऑक्शन में उनके लिए मददगार साबित हुई होगी. हालांकि, हैरी ब्रूक के लिए दिल्ली और राजस्थान के अलावा किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई.
राजस्थान ने भी लगाई थी बोली
चूंकि, राजस्थान की टीम ने इस ऑक्शन के पहले खिलाड़ी रॉवमेन पॉवेल को 7.40 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया था, जिसके बाद राजस्थान के पर्स में पैसे 10 करोड़ से भी कम हो चुके थे, इसलिए उन्होंने हैरी ब्रूक पर 4 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाना ठीक नहीं समझा. उनके अलावा किसी अन्य टीम ने हैरी ब्रूक पर बोली नहीं लगाई, और इस तरह दिल्ली की टीम ने इस विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल कर लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















