Shardul Thakur IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया बड़ा बदलाव, शार्दुल को टीम में किया शामिल, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Lucknow Super Giants IPL 2025: शार्दुल ठाकुर का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में 67 विकेट ले चुके हैं.

Lucknow Super Giants IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव किया है. लखनऊ ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है. टीम के गेंदबाज मोहसिन खान चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लिहाजा शार्दुल को मौका दिया गया है. शार्दुल का अभी तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में बिके नहीं थे. अब लखनऊ ने बेस प्राइस पर टीम में शामिल कर लिया है.
शार्दुल को लेकर आईपीएल ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानकारी शेयर की है. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर मोहसिन खान चोट से परेशान चल रहे हैं. वे इस सीजन का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. लिहाजा टीम ने शार्दुल को साइन किया है. शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. वे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. लखनऊ का इस सीजन में पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से है. यह मुकाबला 24 मार्च को आयोजित होगा. लखनऊ की टीम ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेगी.
शार्दुल का आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन -
शार्दुल आईपीएल में अभी तक 94 विकेट ले चुके हैं. उनके लिए आईपीएल 2021 काफी अच्छा रहा था. शार्दुल ने इस सीजन के 16 मैचों में 21 विकेट झटके थे. जबकि 2020 में भी 10 विकेट लिए थे. शार्दुल ने आईपीएल में डेब्यू मैच 2015 में खेला था. शार्दुल आईपीएल की पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं.
सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने दर्ज की जीत -
सीजन का पहला मैच कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. विराट कोहली ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने नाबाद अर्धशतक जड़ा.
यह भी पढ़ें : KKR पर RCB की जीत के बाद आई मजेदार मीम्स की बाढ़, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















