IPL 2025: व्हीलचेयर पर बैठे थे द्रविड़, कप्तान संजू सैमसन ने देखा और..., वीडियो वायरल
IPL 2025 Rajasthan Royals: जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन कैंप में शामिल हुए तो ग्राउंड के बीच में हेड कोच राहुल द्रविड़ व्हीलचेयर पर बैठे थे. कप्तान सबसे पहले उन्ही के पास गए.

Sanju Samson Joins Rajasthan Royals Camp for IPL 2025: संजू सैमसन सोमवार को अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं. वह पिछले काफी समय से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे. शनिवार को उन्होंने अपना फिटनेस टेस्ट पास किया था जिसके बाद उनका विकेट कीपिंग टेस्ट भी हुआ. टीम में पहुंचे संजू का राजस्थान खिलाड़ियों ने स्वागत किया. संजू सबसे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास गए, जो व्हीलचेयर पर ग्राउंड के बीच में बैठे हुए थे.
संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इसी साल फरवरी में चोटिल हुए थे. जोफ्रा आर्चर की शार्ट गेंद पर उनकी उंगली में चोट लगी थी. फ्रैक्चर होने के चलते संजू सैमसन 6 सप्ताह से खेल से हो गए थे. संजू सोमवार को राजस्थान रॉयल्स कैंप में शामिल हुए. सभी खिलाड़ियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
संजू ने राहुल द्रविड़ को लगाया गले
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अभी चलने में असमर्थ हैं, चोट के कारण वह व्हीलचेयर पर हैं. हालांकि इस स्थिति में भी वह टीम के साथ हैं और अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए हैं. जब संजू कैंप में पहुंचे तो द्रविड़ ग्राउंड के बीच में व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे. संजू सबसे पहले उन्ही के पास गए और उन्हें गले लगा लिया. इसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
Straight from the airport ➡️ to our first practice match ➡️ to making everyone smile like he does! 💗💗 pic.twitter.com/da89DV0Jgt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 18, 2025
Sanju Samson and his boys 💗 pic.twitter.com/2KICINRocz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स लिस्ट 2025
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















