IPL 2025: गुजरात टाइटंस का कब-किससे होगा पहला पहला मैच? प्लेइंग इलेवन लगभग तय
GT vs PBKS IPL 2025: गुजरात टाइटंस का टूर्नामेंट में इस बार पहला मैच पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

GT vs PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता और बैंगलुरु के बीच आयोजित होगा. वहीं गुजरात टाइटंस का पहला मैच पंजाब किंग्स से है. यह मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. गुजरात की टीम काफी संतुलित है. उसके पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा विस्फोटक बैटर भी हैं.
अगर गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल के साथ जोस बटलर ओपनिंग कर सकते हैं. टीम साई सुदर्शन को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका दे सकती है. वहीं शाहरुख खान और ग्लेन फिलिप्स मिडिल ऑर्डर को मजबूत बना सकते हैं. राहुल तेवतिया विस्फोटक बैटिंग करने में माहिर हैं. वे भी पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
गुजरात का घातक बॉलिंग अटैक -
गुजरात टाइटंस के पास कई शानदार गेंदबाज हैं. टीम कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. वाशिंगटन सुंदर और राशिद खान को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. सिराज पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. लेकिन अब उनकी टीम बदल गई है.
गुजरात का पंजाब से होगा पहला मुकाबला -
गुजरात का पहला मैच पंजाब से है, जो कि 25 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद टीम मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. गुजरात और मुंबई के बीच 29 मार्च को मैच खेला जाएगा. टीम का तीसरा मुकाबला आरसीबी से होगा. यह 2 अप्रैल को खेला जाएगा. गुजरात और हैदराबाद के बीच 6 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. उसका आखिरी लीग मुकाबला 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन - शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, कगीसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
साई सुदर्शन (इम्पैक्ट प्लेयर)
यह भी पढ़ें : NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, 9 विकेट से दर्ज की जीत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















