IPL 2025 Closing Ceremony: अहमदाबाद में गूंजा 'भारत माता की जय' का नारा, देखें 'ऑपरेशन सिंदूर' क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या हुआ
IPL 2025 Closing Ceremony Live: आईपीएल फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी हो रही है. इस समापन सामरोह से जुड़ी सभी बातें यहां जानिए. साथ ही आज के इस इवेंट के सभी अपडेट्स भी आपको यहां मिलेंगे.

Background
IPL 2025 Closing Ceremony Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का आज फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. आज IPL Final से पहले क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जो भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की थीम पर रहेगी. इस वजह से इसे क्लोजिंग सेरेमनी की जगह 'ट्रिब्यूट सेरेमनी' नाम दिया गया है.
कितने बजे शुरू होगी क्लोजिंग सेरेमनी?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का समापन समारोह शाम 6 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा. ये समारोह करीब 1 घंटे तक चलेगा. इसके बाद शाम 7 बजे RCB और PBKS दोनों टीमों के कप्तान रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर टॉस के लिए मैदान में आ जाएंगे. 7:30 बजे फाइनल मैच की पहली गेंद डाली जाएगी.
शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस
आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे. इनके गाने भारतीय सेना के सम्मान में गाए जाएंगे, जो पूरे स्टेडियम को देश भक्ति से भर देंगे. आज के इवेंट में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. शंकर महादेवन के साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन भी परफॉर्म करेंगे.
IPL 2025 Closing Ceremony: अहमदाबाद में गूंजा 'भारत माता की जय' का नारा
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 'भारत माता की जय' के नारे से गूंजा. इस इवेंट में शंकर महादेवन और उनकी टीम ने 'जय हो' से लेकर 'लहरा दो तिरंगा' तक कई देशभक्ति से जुड़े गाने गाए. इससे पहले एक देशभक्ति से जुड़ी एक डांस परफॉर्मेंस भी हुई. आज के इस इवेंट में आपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को ट्रिब्यूट दिया गया.
Lighting up the #Final with an enthusiastic Tribute Ceremony 🇮🇳#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile pic.twitter.com/b0WptvNnIO
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
IPL 2025 Closing Ceremony Live: शंकर महादेवन ने अहमदाबाद में बांधा समां
शंकर महादेवन और उनकी टीम स्टेज पर दमदार परफॉर्मेंस दे रही है. पूरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक अलग जश्न का महौल है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















