Watch: इस बार 300 के पार... सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बाकी टीमों को यूं डराया
SRH vs RR: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के कारण सनराइजर्स हैदराबाद का खौफ अन्य टीमों के गेंदबाजों पर वैसे ही रहता है. इस बार कप्तान पैट कमिंस का दावा उन्हें और डरा देगा.

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद टीम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी लाइनअप के लिए जानी जाती है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा टीम को तेज शुरुआत दिलाते हैं. हेनरिक क्लासेन मिडिल आर्डर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं. इस बार टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल हैं. पैट कमिंस को पूरा भरोसा है कि इस बार वह आईपीएल में वो इतिहास रचेंगे, जो वह पिछले सीजन बनाते बनाते रह गए थे. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए दावा कर रहे हैं कि इस बार उनकी टीम आईपीएल में 300 का स्कोर बनाएगी.
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी पिछले साल के मुकाबले और मजबूत नजर आ रही है जबकि पिछले साल टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रचा था. अभी आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन का है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ बनाया था. दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी हैदराबाद टीम का है, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाए थे. ये दोनों स्कोर टीम ने पिछले सीजन बनाए थे.
300 पार का स्कोर बनाएगी सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रही है. इस मैच से पहले ट्रैविस हेड, कप्तान पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा आयोजित एक इवेंट में हिस्सा लिया था. इस दौरान मीडिया के पूछे जाने पर उन्होंने उंगली से इशारा करते हुए कहा कि उनकी टीम इस बार 300 पार बनाएगी.
The way Captain Pat Cummins said "This time 300" in this IPL.🥶
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 23, 2025
- SRH IS COMING FOR DESTRUCTION..!!!! 🔥pic.twitter.com/nCDcOCjj9D
पहले बल्लेबाजी कर रही है सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई है. इस मैच में अभिषेक शर्मा 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर 3 ओवरों में 45 रनों की साझेदारी की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















