हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम इंडिया को इस खिलाड़ी की जरूरत
आईपीएल 15 में अभी तक गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है. टीम ने अपने शुरूआती सभी मैच जीतें हैं.

आईपीएल 15 में अभी तक गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा शानदार रहा है. टीम ने अपने शुरूआती सभी मैच जीतें हैं. इसके अलावा टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या की को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है. अब टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी हार्दिक पंड्या की तारीफ की है.
टीम इंडिया में मिल सकती है जगह
हार्दिक की तारीफ करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि हार्दिक पंड्या अगर आईपीएल 2022 में अच्छा करते हैं तो टीम इंडिया में एक बार फिर से आपसी कर सकते हैं. इस समय उनका लक्ष्य सिर्फ टीम इंडिया में जगह बनाना है. ऐसे में वो अगर 5 से 6 ओवर करने लगते हैं तो वो टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है.
कप्तानी से हो रहे हैं बेहतर
उन्होंने आगे कहा कि टीम की कप्तानी मिलने के बाद हार्दिक पंड्या एक खिलाड़ी के रूप में और ज्यादा बेहतर बन जाएंगे. कप्तान बनने के बाद वो एक अच्छे इंसान भी बन सकते है. ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ भी हुआ था.
वहीं, हरभजन सिंह ने आगे कहा कि हरभजन सिंह इस समय अपने पिता का सपना पूरा कर रहे हैं. वो जिस तरह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं, उसकी तारीफ होनी चाहिये. हार्दिक इस समय कई युवाओं के आदर्श हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















