IPL 2022: चेन्नई का यह स्टार गेंदबाज आईपीएल से हुआ बाहर, कोलकाता में इस नए खिलाड़ी की हुई एंट्री
आईपीएल का यह सीजन अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. केकेआर में चोटिल रसिख सलाम की जगह हर्षित राणा आए हैं.

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को तेज गेंदबाज रसिख सलाम के रिप्लेसमेंट के रूप में अनुबंधित किया है. आईपीएल 2022 में रसिख सलाम ने केकेआर के लिए 2 मैच खेले, लेकिन वे भी चोटिल हो गए. इसकी वजह से वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेंगे. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में केकेआर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है. केकेआर ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राणा को शामिल किया है.
चेन्नई को खल रही दीपक चाहर की कमी
दीपक चाहर बीती फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे. तब से वे बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. दीपक आईपीएल से पहले पैर की चोट से उबरने के लिए एनसीए गए थे और वहां वे तेजी से रिकवर भी कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई और अब उनकी वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया. चेन्नई सुपर किंग्स को दीपक चाहर की कमी काफी खल रही है और यही वजह है कि टीम अभी तक इस सीजन में अब तक केवल एक मैच जीत पाई है. दीपक चाहर आईपीएल के अनुभवी गेंदबाज हैं. दीपक ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 63 मैच खेले हैं जिनमें 59 बल्लेबाजों को आउट किया है. वे गेंद के साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं.
🚨 NEWS 🚨: Deepak Chahar ruled out of #TATAIPL 2022, Harshit Rana joins Kolkata Knight Riders as a replacement for Rasikh Salam.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
More Details 🔽https://t.co/HbP0FKpyhA
रसिख सलाम को भी पीठ में लगी थी चोट
इस सीजन में केकेआर के लिए 2 मैच खेलने वाले रसिख सलाम को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाकी सीज़न के लिए तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जगह पर केकेआर में शामिल किया गया है. देखने वाली बात होगी कि हर्षित मौका मिलने पर कैसा प्रदर्शन करेंगे. केकआर की टीम अभी तक इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रही है और युवा खिलाड़ियों के पास खुद की प्रतिभा दिखाने का बढ़िया मौका है.
यह भी पढ़ेंः SRH vs KKR: हैदराबाद और केकेआर के मैच में ये 5 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड
IPL 2022 TV Rating: आईपीएल की टीवी रेटिंग में गिरावट जारी, दूसरे सप्ताह में इतने प्रतिशत आई कमी
Source: IOCL
















