PBKS vs KKR: 'सारी गलती मेरी...', शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों पर फूटा अजिंक्य रहाणे का गुस्सा
Ajinkya Rahane Post Match Interview: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स द्वारा मिले 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रनों पर ढेर हो गई.

PBKS vs KKR 2025: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स मंगलवार को 112 रनों के छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने होम ग्राउंड पर 111 रनों पर ढेर हो गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता का स्कोर 62/2 था और टीम को जीत के लिए 75 गेंदों में 50 रन चाहिए थे. फिर रहाणे का विकेट गिरा और फिर पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
ये IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है, जिसे किसी टीम ने डिफेंड किया है. रहाणे 17 गेंदों में 17 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए थे. यहां से टीम संभल ही नहीं पाई. मैच के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजों पर गुस्सा फूटा. हालांकि इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने ये भी माना कि टीम के पिछड़ने की शुरुआत यहीं से हुई.
मैच के बाद क्या बोले अजिंक्य रहाणे
रहाणे ने कहा, "मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला, चूक गया, लेकिन यह वहीं से शुरू हुआ. मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था. विकेट इतना आसान नहीं था, 111 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में वास्तव में बहुत खराब बल्लेबाजी की, गेंदबाजों ने पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगा कि हम लापरवाह थे, एक इकाई के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं. बहुत निराश हूं. मुझे खुद को वास्तव में शांत रखने और यह सोचने की जरूरत है कि मैं लड़कों से क्या बात करने जा रहा हूं."
33 रनों पर गिरे 8 विकेट
अजिंक्य रहाणे के बाद 72 के स्कोर पर अंगक्रिश रघुवंशी (37) को भी युजवेंद्र चहल ने कैच आउट कराया. इसके बाद 74 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर, 76 पर रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह आउट हो गए. पूरी कोलकाता टीम 95 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL