CSK-KKR से लखनऊ-हैदराबाद तक, प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं करने वाली टीमों को कितनी मिलेगी प्राइज मनी?
IPL 2025 Prize Money: आईपीएल 2025 में जानिए विजेता, उपविजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी. वहीं प्लेऑफ में ना पहुंचने वाली टीमों को पैसा मिलेगा या नहीं?

IPL 2025 Prize Money Teams List: गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने अब तक IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. चौथे स्थान की लड़ाई भी दिलचस्प बनी हुई है. इन तीन में से 2 टीम ऐसी हैं जिन्होंने कभी इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब नहीं जीता है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अंतिम-4 में पहुंच जाती है तो आईपीएल 2025 को एक नया चैंपियन बनने की उम्मीद बढ़ जाएगी. अब फाइनल ज्यादा दूर नहीं है, उससे पहले यहां जानिए आईपीएल 2025 के विजेता को कितनी प्राइज मनी मिलेगी और क्या प्लेऑफ में ना पहुंचने वाली टीमों को भी पैसा मिलेगा? यहां जानिए सबकुछ.
IPL 2025 की प्राइज मनी
इंडियन प्रीमियर लीग में प्राइज मनी साल दर साल बढ़ती रही है. 2021 में प्राइज मनी को बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया गया था, जिसके बाद आईपीएल की विजेता टीम को हर साल 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलती रही है. आईपीएल 2025 के चैंपियन को 20 करोड़, वहीं उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. टेबल में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
- चैंपियन - 20 करोड़
- उपविजेता - 12.5 करोड़
- तीसरा स्थान - 7 करोड़
- चौथा स्थान - 6.5 करोड़
IPL 2025 प्लेऑफ में ना जाने वाली टीमों को प्राइज मनी मिलेगा या नहीं, इसका अभी एलान नहीं हुआ है. प्लेऑफ में ना जाने वाली टीमों को प्राइज मनी के रूप में पैसा मिलेगा भी या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
अभी तक 3 टीमों ने किया क्वालीफाई
अभी तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. 5 टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं, वहीं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चौथे स्थान के लिए जंग छिड़ी हुई है. प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
आज बारिश की वजह से रद्द हुआ दिल्ली और मुंबई का मैच तो किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? जानें पूरा समीकरण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















