आज बारिश की वजह से रद्द हुआ दिल्ली और मुंबई का मैच तो किसे मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? जानें पूरा समीकरण
MI vs DC Weather: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच आज मुंबई में खेला जाएगा, जहां बारिश की संभावना है. यहां जानिए दिल्ली-मुंबई मैच रद्द होने पर प्लेऑफ का समीकरण कैसा होगा?

MI vs DC Weather Report Mumbai: IPL 2025 का 63वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. अब तक तीन टीम प्लेऑफ (IPL 2025 Playoff Qualifies Teams) में जगह बना चुकी हैं, दूसरी ओर 5 टीम एलिमिनेट हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम बनने की जंग छिड़ी हुई है. चूंकि आज मुंबई में बारिश की संभावना जताई जा रही है, इसलिए मुंबई-दिल्ली मैच रद्द घोषित हो सकता है. यहां जानिए अगर MI vs DC मैच रद्द हो जाता है तो प्लेऑफ का समीकरण कैसा होगा?
पहले पॉइंट्स टेबल का हाल जान लेते हैं जिससे अंदाजा लग जाएगा कि दिल्ली और मुंबई के प्लेऑफ में जाने की कितनी उम्मीद है? मुंबई के अभी 12 मैचों में 14 अंक हैं और उसका नेट रन-रेट +1.156 है. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 13 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन-रेट मुंबई से काफी कम (+0.260) है. MI और DC अभी क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.
अगर रद्द हुआ मैच, तो क्या?
अगर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. ऐसे में मुंबई के 15 और दिल्ली के 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. इस मैच के रद्द होने की स्थिति में अगले-अगले मैचों पर उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद टिकी होगी. बता दें कि दिल्ली और मुंबई, दोनों का लीग स्टेज में आखिरी मैच पंजाब किंग्स के साथ होना है.
मुंबई इंडियंस की बात करें तो आज का मैच रद्द होने के बाद मुंबई अगले मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह 17 अंकों के साथ सीधे प्लेऑफ में चली जाएगी. दूसरी ओर आज का मैच रद्द होने के बाद दिल्ली को प्लेऑफ में जाना है तो उसे हर हाल में पंजाब किंग्स को हराना होगा, साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि MI अपना आखिरी मैच पंजाब के हाथों हार जाए.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















