IPL 2025 में आज गुजरात और मुंबई का मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
GT vs MI, IPL 2025: आज आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात और मुंबई की टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. जानें मुकाबले की A टू Z डिटेल्स.

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Match Preview: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भिड़ेंगे. जी हां, इस मैच में हार्दिक पांड्या एक्शन में दिखाई देंगे. बैन की वजह से वह पहला मैच नहीं खेल सके थे. गुजरात और मुंबई का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 के पहले मैच में गुजरात और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई के चेपॉक में चेन्नई ने हराया था. वहीं गुजरात को अपने घर में पंजाब किंग्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आज यह कंफर्म है कि दोनों में से एक टीम की जीत का खाता खुल जाएगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां इस सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 243 रन बनाए थे. इसके बाद गुजरात को सिर्फ 11 रन से ही हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात और मुंबई के मैच में भी चौकों-छक्कों की बरसात हो सकती है. एक बार फिर यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मैच प्रिडिक्शन
हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात की टीम 3-2 से आगे है. गुजरात की टीम भले ही अपने घर पर खेल रही है, लेकिन इस सीजन मुंबई की टीम काफी पैक दिख रही है. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीत के चांस ज्यादा हैं.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद सिराज
मुबंई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और सत्यनारायण राजू
इम्पैक्ट प्लेयर- विग्नेश पुथुर
Source: IOCL


















