IPL 2022: विराट कोहली की खराब फॉर्म पर RCB के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
RCB के पूर्व कोच विट्टोरी ने कहा कि कोहली को खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए खुद फॉर्मूला निकालना होगा. स्पोर्ट स्टॉफ को बस ये कहना चाहिए कि आप पर पूरा भरोसा है और आप हमें मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं.

IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्लेबाजी में फ्लॉप शो जारी है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में कोहली लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए. इस मैच में कोहली साउथ अफ्रीकन पेसर मार्को जानसेन की बॉल पर स्लिप में कैच थमा बैठे. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कोच डेनियल विट्टोरी (Daniel Vettori) ने बड़ा बयान दिया है. विटोरी ने कहा कि विराट कोहली को उनका स्पेस मिलना चाहिए. विराट कोहली के बल्ले से IPL 2022 सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में महज 119 रन निकले हैं. इस दौरान कोहली का औसत 17 का रहा है. कोहली के खराब फॉर्म का आलम यह है कि इस सीजन केवल 2 पारियों में वह 40 से अधिक बना पाए हैं. वहीं पिछले 2 मैचों में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हुए हैं.
कोहली को खुद निकालना होगा फॉर्मूला- विट्टोरी
डेनियल विट्टोरी ने कहा कि कोहली को खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए खुद फॉर्मूला निकालना होगा. उन्हें किसी के सलाह की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोहली और उनके एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है कि वो इस खराब समय से बाहर निकलते हैं. अगर आप उनकी मदद करने की कोशिश करेंगे तो सब गलत हो जाएगा. विटोरी ने आगे कहा कि आपको बस ये कहना चाहिए कि हमें आप पर पूरा भरोसा है और आप हमें मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं.
5वीं बार गोल्डन डक का शिकार हुए कोहली
आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार ऐसा हुआ जब विराट कोहली पहली बॉल पर ही आउट हो गए. वहीं कोहली के आईपीएल करियर में 8वीं बार ऐसा हुआ जब वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस तरह कोहली जीरो पर आउट होने के मामले में शेन वॉर्न, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी, नीतीश राणा, एडम गिलक्रिस्ट, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन और रॉबिन उथप्पा से आगे निकल गए. गौरतलब है कि आईपीएल सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. दरअसल, 14 बार आईपीएल इतिहास में ऐसा हुआ है जब रोहित शर्मा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़े...
IPL 2022: लगातार 7 हार के बाद मुंबई इंडियंस को लेकर जहीर खान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















