CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई की तीसरी हार; 15 साल बाद चेपॉक में मिली जीत
CSK vs DC IPl 2025: दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी.

Background
Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में आज का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेपॉक में भिड़ेंगी. खास बात यह है कि इस मैच में एमएस धोनी चेन्नई की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है.
दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2025 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. अक्षर पटेल की टीम दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में सिर्फ एक मैच जीती है और वो अंक तालिका में आठवें नंबर पर है.
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ये मैच दोपहर में होने वाला है, इसलिए टॉस और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा. यहां दोनों पारियों में ही स्पिनर्स को मदद मिलेगी. दूसरी पारी में पिच थोड़ी धीमी हो सकती है. टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है, क्योंकि दोपहर में होने वाले इस मैच में ओस कोई बाधा नहीं डालेगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां 190 का स्कोर बनाना अच्छा रहेगा.
चेन्नई और दिल्ली के हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी है. 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को हराया है जबकि 11 बार दिल्ली ने एमएस धोनी की टीम को मात दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कुरेन, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
CSK vs DC Full Highlights: दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. दिल्ली ने 25 रनों से बाजी मारी. यह इस सीजन अक्षर पटेल की दिल्ली की लगातार तीसरी जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल की दमदार 77 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 158 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए विजय शंकर ने 54 गेंद में 69 और एमएस धोनी ने 26 गेंद में 30 रन बनाए, लेकिन ये दोनों सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके.
CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 143/5
चेन्नई सुपर किंग्स की हार लगभग तय हो गई है. 19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 143 रन है. मिचेल स्टार्क के ओवर में 13 रन आए. चेन्नई को अब 6 गेंद में जीत के लिए 41 रन बनाने हैं. विजय शंकर 50 गेंद में 59 रन पर हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. एमएस धोनी 24 गेंद में एक छक्के के साथ 25 रन पर हैं. चेन्नई के सामने 184 रनों का लक्ष्य है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















