सिर्फ RCB नहीं, इन टीमों को भी हर बार मिला किस्मत से धोखा, कभी नहीं जीता IPL का खिताब
IPL 2024: आईपीएल को शुरू हुए 16 साल से ज्यादा समय बीत चुका है. कई टीम एक या 2 से भी ज्यादा बार ट्रॉफी जीत चुकी हैं, लेकिन कुछ टीम अब भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहली बार ट्रॉफी उठाने वाली टीम का नाम राजस्थान रॉयल्स था. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अपना दमखम दिखा कर 5 बार आईपीएल चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद भी ट्रॉफी उठा चुकी है, लेकिन 16 साल के इतिहास में अब भी कुछ ऐसी टीम हैं जो आज तक चैंपियन कहलाने का हक हासिल नहीं कर पाई हैं. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में जो कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बनीं.
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) साल 2008 से ही इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है और आज तक विराट कोहली समेत 7 खिलाड़ी इस टीम की कप्तानी कर चुके हैं. आरसीबी आज तक 3 बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन हर बार ट्रॉफी उठा पाने में नाकाम रहे हैं. टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंची थी और आरसीबी ऐसी टीम है जिसने बिना ट्रॉफी जीते सबसे ज्यादा फाइनल खेले हैं. आखिरी बार आरसीबी 2022 में प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गए थे. 16 सीजन बीत चुके हैं लेकिन आरसीबी के ट्रॉफी ना जीत पाने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा.
2. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स से जुड़ा एक खास तथ्य यह है कि आज तक इस टीम की कप्तानी युवराज सिंह, कुमार संगाकारा और एडम गिलक्रिस्ट समेत 15 खिलाड़ियों के हाथों में सौंपी जा चुकी है. इसके बावजूद पंजाब की टीम आज तक केवल एक बार फाइनल में पहुंच पाई है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2014 में खिताबी मुकाबले तक का सफर तय किया था, लेकिन उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 2014 के बाद पंजाब फाइनल तो दूर की बात कभी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई है. वहीं उससे पहले पंजाब 2008 में प्लेऑफ में पहुंची थी. टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी हर बार उन्हें ट्रॉफी से दूर ले जाने में सफल रही है.
3. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के सबसे पहले सीजन यानी 2008 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल मैच में हार कर बाहर हो गई थी. दिल्ली ने आज तक केवल एक फाइनल मैच खेला है. आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ था, लेकिन मुंबई उस मैच को जीतकर पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. दिल्ली आखिरी बार 2021 में प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन जीत उनसे अब भी कोसों दूर नजर आती है. ट्रॉफी जीतने का 16 साल लंबा इंतज़ार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
4. लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए दावेदारी पेश की थी. टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में चाहे 2 ही साल हुए हों, लेकिन दोनों मौकों पर टीम प्लेऑफ में पहुंची है. 2022 में LSG एलिमिनेटर मैच हारने के कारण बाहर हुई थी. वहीं 2023 में भी टीम एलिमिनेटर राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी. जिस तरह से टीम खेल रही है, उससे लगता है जैसे LSG से ट्रॉफी अधिक दूर नहीं है. मगर यहां टीम 16-16 साल से इंतज़ार कर रही हैं, इसलिए केएल राहुल की टीम के लिए ट्रॉफी उठा पाना इतना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
PUNJAB KINGS: IPL 2024 के लिए कितनी तैयार है पंजाब किंग्स, देखें प्लेइंग 11 में किसे मिल सकती है जगह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















