दिव्या देशमुख चेस महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची, जीतने के बाद हुईं इमोशनल, देखें वीडियो
क्लासिकल बाजी दो बार ड्रॉ होने के बाद रैपिड टाईब्रेक में हरिका पर दबाव था. दिव्या ने दृढ़ निश्चय के साथ पहली बाजी जीती जिससे हरिका पर काफी दबाव बन गया.
भारत की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली हमवतन डी हरिका को टाईब्रेक में 2-0 से हराकर यहां फिडे विश्व महिला शतरंज कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
क्लासिकल बाजी दो बार ड्रॉ होने के बाद रैपिड टाईब्रेक में हरिका पर दबाव था. दिव्या ने दृढ़ निश्चय के साथ पहली बाजी जीती जिससे हरिका पर काफी दबाव बन गया. दिव्या ने इसके बाद दूसरी बाजी भी जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.
हरिका तीन अलग-अलग मौकों पर इसी तरह के प्रारूप में सेमीफाइनलिस्ट रही हैं जिसे तब विश्व महिला चैंपियनशिप कहा जाता था. हम्पी और अब दिव्या दो भारतीय बन गई हैं जिन्होंने महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. यह प्रतियोगिता नए विश्व चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है.
Divya Deshmukh is overwhelmed with emotions as she beats Harika Dronavalli 2-0 in tiebreaks to reach a Women's World Cup semifinal against Tan Zhongyi! https://t.co/t9GrIeQbzR pic.twitter.com/zwoYoRJPf1
— chess24 (@chess24com) July 21, 2025
इसका मतलब यह भी है कि अगले साल होने वाले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में एक भारतीय का प्रवेश पक्का हो गया है. महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट से यह तय होगा कि विश्व चैंपियनशिप में चीन की जू वेनजुन के खिलाफ कौन मुकाबला करेगा.
एक दशक से भी अधिक समय से सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय कोनेरू हम्पी अपने करियर में पहली बार अंतिम चार में पहुंची हैं. दिव्या का उनके साथ सेमीफाइनलिस्ट के रूप में जुड़ना भारतीय महिला शतरंज में एक बड़ा बदलाव दर्शाता है जहां पुरुष खिलाड़ियों ने अधिक सफलता हासिल की है.
सेमीफाइनल में हम्पी का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लेई टिंगजी से होगा जबकि दिव्या पूर्व महिला विश्व चैंपियन चीन की ही तान झोंगयी से भिड़ेंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















