एक्सप्लोरर
Vijay Hazare Trophy: संदीप शर्मा की धारदार गेंदबाजी से पंजाब ने हरियाणा को तीन विकेट से हराया
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में संदीर शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने हरियाणा को तीन विकेट से हरा दिया.

संदीप शर्मा (19-7) की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब ने मोती बाग स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में हरियाणा को तीन विकेट से हरा दिया. हरियाणा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 49 रन बनाए. हरियाणा की ओर से नितिन सैनी ने सबसे अधिक 22 तथा सुमित कुमार ने 13 रन बनाए जबकि बाकी और कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका. पंजाब की ओर से सिद्धार्थ कौल ने भी तीन सफलता हासिल की. जवाब में खेलते हुए पंजाब की टीम ने 15.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया लेकिन उसने भी अपने सात अहम विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका. हरियाणा की ओर से अजीत चहल ने 32 रन देकर चार विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल ने 12 रन देकर दो सफलता हासिल की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL
















