Watch: 'मैं झुकेगा नहीं सा...', रिंकू सिंह ने जिम में किया अल्लू अर्जुन का सिग्नेचर 'पुष्पा' स्टेप, जीते फैंस के दिल
Rinku Singh: रिंकू सिंह का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है. इस वीडियो में रिंकू जिम में अल्लू अर्जुन का सिग्नेचर 'पुष्पा' स्टेप करते नजर आ रहे हैं.

Rinku Singh Performs Allu Arjun ‘Pushpa’ Step Video: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज और फिनिशर रिंकू सिंह अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब अपने शानदार खेल के साथ-साथ उन्होंने अपने मनोरंजक अंदाज से भी फैंस का दिल जीत लिया है. हाल ही में रिंकू सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' का सुपरहिट सिग्नेचर स्टेप करते नजर आ रहे हैं. यह स्टेप फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी फिल्म 'पुष्पा' में किया था, जो कुछ ही समय में देशभर में पॉपुलर हो गया था.
वीडियो में रिंकू सिंह जिम में अपने साथियों के साथ मस्ती करते हुए इस डांस मूव को दोहराते नजर आ रहे हैं. उनके साथ अन्य लोग भी 'पुष्पा' स्टेप करके माहौल को और मजेदार बना रहे हैं. इस वीडियो को फैंस ने खूब सराहा और इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उत्साह का माहौल बन गया है.
Pushpa 🤝 Rinku Singh.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2024
- The craze for Allu Arjun. 🔥 pic.twitter.com/FTVkvQ6cah
क्रिकेट के मैदान के बाहर रिंकू सिंह का अंदाज फैंस के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी कई मौकों पर 'पुष्पा' स्टेप कर चुके हैं, लेकिन रिंकू का यह वीडियो क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है.
रिंकू सिंह हाल ही में नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टी20 सीरीज में खेले थे. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए पूरे 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इस बड़ी डील के बाद रिंकू ने अलीगढ़ में एक आलीशान घर खरीदा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं.
रिंकू सिंह क्रिकेट के मैदान पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और मैदान के बाहर अपने मनोरंजक अंदाज के लिए लगातार चर्चा में रहते हैं. उनका यह 'पुष्पा' वीडियो न सिर्फ उनके फैंस को खुश कर रहा है बल्कि यह भी दिखा रहा है कि वह मैदान के बाहर भी एक बेहतरीन एंटरटेनर हैं.
यह भी पढ़ें:
Google Search 2024 की लिस्ट में 'अकाय' का जलवा, जानें विराट-अनुष्का के बेटे के नाम का रहस्य
Source: IOCL
















